दपूमरे मंडल प्रबंधक कार्यालय सील, कुल 7 कोविड-19 पॉजीटिव कर्मचारी मिले, 50 फीसदी ही रहेंगे कार्यरत

By वसीम क़ुरैशी | Published: August 6, 2020 08:12 PM2020-08-06T20:12:08+5:302020-08-06T20:12:08+5:30

कार्यालय में संक्रमण का ये सिलसिला केवल एक दिन में नहीं बल्कि बीते 7 दिन से जारी है. गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़ती हुई पाए जाने पर डीआरएम कार्यालय की पहली मंजिल सील करवाकर इसे पूरी तरह सैनिटाइज करवाया गया.

Maharashtra Coronavirus lockdown SEPM Divisional Manager's Office Seal 7 covid-19 Positive Employees Found 50 Percent Working | दपूमरे मंडल प्रबंधक कार्यालय सील, कुल 7 कोविड-19 पॉजीटिव कर्मचारी मिले, 50 फीसदी ही रहेंगे कार्यरत

दपूम रेलवे ने भी कोविड-19 के असर वाले दौर में अतिआवश्यक सामग्रियां देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.

Highlightsबताया गया है कि तीन दिन पहले डीआरएम कार्यालय के प्रथम तल पर एक कर्मचारी कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया था. इसके अलावा बीते आठ दिनों में कंट्रोल आफिस में अलग-अलग दिन पांच कर्मचारी संक्रमित पाए गए. डीआरएम कार्यालय की पहली मंजिल में कामकाज पूरी तरह बंद करवाकर इसे सैनिटाइज किए जाने से अन्य कर्मचारी भी सकते में आ गए.

नागपुरः दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय की प्रशासकीय इमारत शुक्रवार को सील होगी. कार्यालय व इसके कंट्रोल आफिस में कुल 7 कोविड-19 पॉजीटिव मिलने के बाद ये कदम उठाया गया है.

इस कार्यालय में संक्रमण का ये सिलसिला केवल एक दिन में नहीं बल्कि बीते 7 दिन से जारी है. गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़ती हुई पाए जाने पर डीआरएम कार्यालय की पहली मंजिल सील करवाकर इसे पूरी तरह सैनिटाइज करवाया गया.

हालांकि इस दिन कार्यालय की अन्य मंजिलों पर कामकाज जारी रहा. बताया गया है कि तीन दिन पहले डीआरएम कार्यालय के प्रथम तल पर एक कर्मचारी कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया था. इसके अलावा बीते आठ दिनों में कंट्रोल आफिस में अलग-अलग दिन पांच कर्मचारी संक्रमित पाए गए.

गुरुवार को डीआरएम कार्यालय की पहली मंजिल में कामकाज पूरी तरह बंद करवाकर इसे सैनिटाइज किए जाने से अन्य कर्मचारी भी सकते में आ गए. गौरतलब है कि दपूम रेलवे ने भी कोविड-19 के असर वाले दौर में अतिआवश्यक सामग्रियां देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.

इसके अलावा अब तक की सबसे लंबी (करीब 3 किमी.) गुड्स ट्रेन (शेषनाग) भी दौड़ाई. ये सब कर्मचारियों के योगदान के बगैर संभव नहीं था. बहरहाल, ड्यूटी के दौरान संक्रमण की आशंका भी लगातार बनी हुई थी.

तीन दिन पूरी तरह होगा सैनिटाइजेशन

शुक्रवार को डीआरएम कार्यालय सील करते हुए चारों मंजिलों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा. इसके बाद शनिवार व रविवार को भी छुट्टी के दिन होने के चलते ये प्रक्रिया चलेगी. शुक्रवार को सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे. कंट्रोल आफिस में 50 फीसदी ही कर्मचारियों की मौजूदगी के साथ इस आफिस को भी लिफ्ट व सीढ़ियों सहित सैनिटाइज करवाया जाएगा. कार्यालय परिसर का आरपीएफ कार्यालय भी बंद रहेगा.वाई.एच. राठौर, अपर मंडल रेल प्रबंधक, दपूमरे

रेलवे के खर्च पर कोविड-19 टेस्ट

एडीआरएम राठौर ने बताया कि कंट्रोल आफिस में अधिक संक्रमित पाए जाने के बाद यहां सभी कर्मचारियों की कोविड-19 जांच कराई जाएगी. यह रेलवे के खर्च से ही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्य के लिए जो भी कर्मचारी यहां आ रहे हैं, उनके तापमान की जांच की जा रही है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को भीतर नहीं आने दिया जा रहा है. पूरी सावधानी बरती जा रही है.

Web Title: Maharashtra Coronavirus lockdown SEPM Divisional Manager's Office Seal 7 covid-19 Positive Employees Found 50 Percent Working

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे