महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास तक पहुंचा कोरोना, बंगले में तैनात दो महिला पुलिसकर्मी पॉजिटिव
By अनुराग आनंद | Updated: April 21, 2020 20:16 IST2020-04-21T20:14:23+5:302020-04-21T20:16:11+5:30
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अब सीएम आवास तक कोरोना संक्रमण के पहुंचने की खबर आ रही है।

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई: देश भर में जारी कोरोना महामारी का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र व यहां की राजधानी मुंबई में देखने को मिल रही है। कोरोना संक्रमण लगातार प्रदेश के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच अब खबर है कि प्रदेश की सीएम उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास मालाबार हिल्स तक कोरोना पहुंच चुका है।
इंडिया टुडे के रिपोर्ट मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आधिकारिक आवास पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके बाद एहतियातन यहां तैनात 6 और पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक मालाबार हिल्स स्थित सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा में दो दिन पहले एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई थी।
अधिकारियों के मुताबिक मालाबार हिल्स स्थित सीएम के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में दो दिन पहले एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई थी। जब इन महिला पुलिसकर्मियों का कोरोना सैंपल लिया गया तो वो पॉजिटिव निकला. इन महिला पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट रविवार को आई है।
बता दें कि मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और इलाके में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है। मंगलवार को धारावी में 12 नए मामले सामने और कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई।
बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया, "धारावी में मंगलवार को 12 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिले हैं और 1 मौत की सूचना भी मिली है। क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 179 हो गई है, जिसमें से 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है।"
धारावी में आज 12 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिले हैं। 1 मौत की सूचना भी मिली है। क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 179 (12 मौत सहित) हो गई है: बृहन्मुंबई नगर निगम https://twitter.com/hashtag/Mumbai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Mumbaihttps://t.co/2u8TXfebL8">pic.twitter.com/2u8TXfebL8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) https://twitter.com/AHindinews/status/1252593235530137600?ref_src=twsrc…">April 21, 2020
महाराष्ट्र में 4669 लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित
देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में है और राज्य में अब तक 4666 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 232 लोगों की जान जा चुकी है और 572 लोग ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई से सामने आए हैं, जहां अब तक करीब 2500 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।