Maharashtra: पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, नागपुर में अब हुआ है केस दर्ज, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: June 16, 2022 07:51 AM2022-06-16T07:51:55+5:302022-06-16T07:55:01+5:30

आपको बता दें कि पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता ने अपमानजनक टिप्पणी दी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Maharashtra Congress leader Sheikh Hussain made objectionable remarks about PM Modi Nagpur police file case | Maharashtra: पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, नागपुर में अब हुआ है केस दर्ज, जानें पूरा मामला

Maharashtra: पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, नागपुर में अब हुआ है केस दर्ज, जानें पूरा मामला

Highlightsकांग्रेस नेता द्व्रारा कथित तौर पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस पर भाजपा की नागपुर इकाई ने कड़ी आपत्ति जताई है। मामले में नेता के खिलाफ केस दर्ज भी हुआ है।

मुंबई:महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने सोमवार को कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर नागपुर में पार्टी एक विरोध-प्रदर्शन आयोजित किया था। इस दौरान कांग्रेस की नागपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। 

इस बयान को लेकर भाजपा की नागपुर इकाई ने कड़ी आपत्ति जताई थी और मामले में केस दर्ज करने की बात कही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए शेख हुसैन पर केस दर्ज हुआ है। गौरतलब है कि राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नागपुर में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। 

शेख हुसैन ने क्या कहा था और क्या कार्रवाई हुई 

आपको बता दें कि शेख हुसैन ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी दी थी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जब हुसैन ने यह बयान दिया था उस समय वहां कई और नेता भी मौजूद थे। इस बयान के सामने आने के बाद पीएम मोदी के खिलाफ हुसैन की टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए भाजपा की नागपुर इकाई ने कहा कि वह मंगलवार को कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी। 

भाजपा प्रवक्ता चंदन गोस्वामी ने आरोप लगाया कि हुसैन ने विरोध स्थल पर अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जिसके खिलाफ वे केस करेंगे। वहीं इस मामले में मंगलवार को नागपुर के गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राकांपा ने लगाया भाजपा पर भगवान विट्ठल को अपमान करने का आरोप

गौरतलब है कि पीएम मोदी की पुणे यात्रा को देखते हुए महाराष्ट्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आंदोलन करने की धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया था। राकांपा का कहना है कि भाजपा ने पीएम मोदी की तस्वीर भगवान विट्ठल की फोटो बड़ी की है जिसे वो भगवान विट्ठल का अपमान बता रहे है। इसके खिलाफ वे आंदोलन करने की बात कही थी। लेकिन इससे पहले पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने उन्हें सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी कर दिया है।

भाषा इन्पुट के साथ

Web Title: Maharashtra Congress leader Sheikh Hussain made objectionable remarks about PM Modi Nagpur police file case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे