महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता राजकिशोर मोदी राकांपा में शामिल हुए
By भाषा | Updated: October 21, 2021 20:18 IST2021-10-21T20:18:06+5:302021-10-21T20:18:06+5:30

महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता राजकिशोर मोदी राकांपा में शामिल हुए
मुंबई, 21 अक्टूबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अंबाजोगाई महानगर पालिका के अध्यक्ष राजकिशोर मोदी बृहस्पतिवार को यहां अपने कई समर्थकों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में राकांपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी पार्टी में शामिल हो गए। मोदी और उनके समर्थकों के अलावा औरंगाबाद जिले के पैठण तालुका से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के जिला परिषद सदस्य भी अपने समर्थकों के साथ राकांपा में शामिल हो गए।
इस अवसर पर पवार ने कहा कि मोदी के पार्टी में शामिल होने से राकांपा बीड जिले में मजबूत होगी और पार्टी को विधानसभा तथा अंबाजोगाई महानगर पालिका में जीत हासिल होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।