महाराष्ट्र: कांग्रेस पार्षद को रिश्वत मामले में एसीबी की हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Published: October 15, 2021 04:59 PM2021-10-15T16:59:40+5:302021-10-15T16:59:40+5:30

Maharashtra: Congress councilor sent to ACB custody in bribery case | महाराष्ट्र: कांग्रेस पार्षद को रिश्वत मामले में एसीबी की हिरासत में भेजा गया

महाराष्ट्र: कांग्रेस पार्षद को रिश्वत मामले में एसीबी की हिरासत में भेजा गया

ठाणे, 15 अक्टूबर महाराष्ट्र के भिवंडी-निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) में कांग्रेस पार्षद सिद्धेश्वर कामूर्ति को 20 अक्टूबर तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की हिरासत में भेज दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्हें 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

कामूर्ति (62) को जिला अदालत में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें एसीबी की हिरासत में भेज दिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शहर के एक परिसर में नगर निकाय को ढांचों को तोड़ने से रोकने के लिए दुकानों के मालिकों से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने कहा कि कामूर्ति ने कथित तौर पर नगर निकाय में शिकायत दर्ज कराई थी कि संरचनाएं अवैध हैं और शिकायत वापस लेने के लिए रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित दुकानदारों ने एसीबी की ठाणे इकाई से संपर्क किया, जिसने जाल बिछाया और बुधवार को 50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। कामूर्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Congress councilor sent to ACB custody in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे