महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे को गर्दन की हड्डी की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली

By भाषा | Updated: December 2, 2021 13:20 IST2021-12-02T13:20:23+5:302021-12-02T13:20:23+5:30

Maharashtra CM Thackeray discharged from hospital after undergoing neck bone surgery | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे को गर्दन की हड्डी की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे को गर्दन की हड्डी की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली

मुंबई, दो दिसंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को गर्दन की हड्डी की सर्जरी के करीब बीस दिन बाद, बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ठाकरे (61) की सर्जरी 12 नवंबर को हुई थी और उनका यहां के एच एन रिलायंस अस्पताल में इलाज चल रहा था।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में अस्पताल के डॉ अजित देसाई के हवाले से बताया गया है कि ठाकरे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बयान में कहा गया है ‘‘उन्हें अगले कुछ दिन तक घर से ही काम करने की सलाह दी गई है।’’

महाराष्ट्री के संसदीय मामलों के मंत्री अनिल परब ने सोमवार को कहा था कि राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र मुख्यमंत्री ठाकरे के स्वास्थ्य को देखते हुए 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक नागपुर के बजाय मुंबई में होगा।

मुख्यमंत्री को यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra CM Thackeray discharged from hospital after undergoing neck bone surgery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे