महाराष्ट्र : ठाणे में शिशु की खरीद फरोख्त के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: November 25, 2021 04:41 PM2021-11-25T16:41:37+5:302021-11-25T16:41:37+5:30

Maharashtra: Case registered against three people in Thane for child-trading | महाराष्ट्र : ठाणे में शिशु की खरीद फरोख्त के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र : ठाणे में शिशु की खरीद फरोख्त के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे (महाराष्ट्र), 25 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक लाख रुपये में एक बच्चे की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि गैर सरकारी संगठन की शिकायत पर डोम्बिवली पुलिस ने बुधवार को किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धाराओं के तहत एक दंपति और एक डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शिकायत के मुताबिक, आरोपी महिला अपने दूसरे पति से गर्भवती हुई थी और पहली शादी से भी उसके बच्चे हैं। दंपति को परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा था। अधिकारी ने कहा कि महिला ने गर्भपात कराना चाहा लेकिन आरोपी डॉक्टर ने उसे अपने बच्चे को बेचने की सलाह दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला ने 10 नवंबर को एक बच्चे को जन्म दिया और कुछ दिनों बाद वह अपने बच्चे को डॉक्टर के पास ले गई और उसे एक लाख रुपये में बेच दिया। अधिकारी के मुताबिक, कुछ दिनों के बाद, जब महिला ने डॉक्टर से अपने बच्चे को वापस करने को कहा तो डॉक्टर ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया जिसके बाद महिला ने एक एनजीओ से संपर्क किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है कि क्या आरोपी डॉक्टर पूर्व में भी शिशुओं की खरीद-बिक्री में संलिप्त था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Case registered against three people in Thane for child-trading

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे