महाराष्ट्र भाजपा नेता खड़से पहुंचे दिल्ली, पार्टी के बड़े नेताओं से मिलेंगे, करेंगे शिकायत

By भाषा | Published: December 9, 2019 07:42 PM2019-12-09T19:42:23+5:302019-12-09T19:42:23+5:30

विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद से वह राज्य नेतृत्व की आलोचना करते रहे हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कोई कदम उठाएंगे। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में जमीन कब्जाने के आरोपों में 2016 में खड़से ने राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Maharashtra BJP leaders reach Khadse in Delhi, will meet top party leaders, complain | महाराष्ट्र भाजपा नेता खड़से पहुंचे दिल्ली, पार्टी के बड़े नेताओं से मिलेंगे, करेंगे शिकायत

मुलाकात में मुख्य मुद्दा पार्टी के अंदर उनके अलग-थलग होने को समाप्त किए जाने के बारे में होगा।

Highlights चुनावों में भाजपा के अपेक्षित प्रदर्शन के बाद पार्टी के कुछ निर्णयों पर 67 वर्षीय नेता ने आपत्ति जताई थी।सहयोगी ने कहा, ‘‘खड़से ने दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने का समय मांगा है।

महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करने के लिए सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए।

विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद से वह राज्य नेतृत्व की आलोचना करते रहे हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कोई कदम उठाएंगे। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में जमीन कब्जाने के आरोपों में 2016 में खड़से ने राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के अपेक्षित प्रदर्शन के बाद पार्टी के कुछ निर्णयों पर 67 वर्षीय नेता ने आपत्ति जताई थी। विधानसभा चुनावों में उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। पूर्व मंत्री के एक निकट सहयोगी ने कहा, ‘‘खड़से ने दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने का समय मांगा है। मुलाकात में मुख्य मुद्दा पार्टी के अंदर उनके अलग-थलग होने को समाप्त किए जाने के बारे में होगा।’’

सहयोगी ने दावा किया कि पार्टी द्वारा खड़से से किए जा रहे व्यवहार के कारण ओबीसी नेतृत्व में ‘‘नाराजगी’’ है और दिल्ली के नेताओं से इस पर भी चर्चा की जा सकती है। खड़से ने शनिवार को पार्टी नेतृत्व को परोक्ष चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनका ‘‘अपमान’’ जारी रहा तो वह दूसरे विकल्प की तलाश करेंगे। 

Web Title: Maharashtra BJP leaders reach Khadse in Delhi, will meet top party leaders, complain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे