महाराष्ट्र चुनाव: उद्धव ठाकरे ने कहा- बीजेपी संग चुनाव लड़ेंगे, शिवसैनिक को सीएम बनाने का वादा पूरा करेंगे

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 28, 2019 05:28 PM2019-09-28T17:28:23+5:302019-09-28T17:30:17+5:30

मुंबई के बांद्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह चाहते हैं कि शिवसेना सूबे की सत्ता पर काबिज हो। उन्होंने कहा, "मैंने बालासाहेब से वादा किया था कि मैं एक शिवसैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाऊंगा। मैंने यह वादा पूरा करने की प्रतिज्ञा की है।" 

Maharashtra Assembly Polls: BJP-Shiv Sena will contest together, Says Uddhav Thackeray | महाराष्ट्र चुनाव: उद्धव ठाकरे ने कहा- बीजेपी संग चुनाव लड़ेंगे, शिवसैनिक को सीएम बनाने का वादा पूरा करेंगे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे। (फोटो - एएनआई)

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साफ किया है कि बीजेपी से साथ ही उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी।शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता को सीएम बनाने का वादा पूरा करेंगे, जिसका सपना उनके पिता और शिवसेना के पूर्व प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे ने देखा था।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साफ किया है कि बीजेपी से साथ ही उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, ''हम साथ में चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही इसकी घोषणा करेंगें। हमने पहले ही गठबंधन पर फैसला कर लिया है। अभी यह है कि हम सीटों को लेकर काम कर रहे हैं।'' बता दें कि 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव अगले महीने की 21 तारीख को होगा। 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बीजेपी संग चुनाव लड़ने के फैसले के अलावा उद्धव ने महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर अपनी बात कही। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ता को सीएम बनाने का वादा पूरा करेंगे, जिसका सपना उनके पिता और शिवसेना के पूर्व प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे ने देखा था।


मुंबई के बांद्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह चाहते हैं कि शिवसेना सूबे की सत्ता पर काबिज हो। उन्होंने कहा, "मैंने बालासाहेब से वादा किया था कि मैं एक शिवसैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाऊंगा। मैंने यह वादा पूरा करने की प्रतिज्ञा की है।" 

उन्होंने कहा, "मैं महाराष्ट्र में सत्ता चाहता हूं लिहाजा मैंने सभी 288 सीटों के टिकट के आकांक्षियों को बुलाया है। मैं सभी निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करना चाहता हूं। अगर गठबंधन होता है तो शिवसेना, भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेगी लेकिन शिवसेना के उम्मीदवारों को भी भाजपा का समर्थन मिलना चाहिये।"

Web Title: Maharashtra Assembly Polls: BJP-Shiv Sena will contest together, Says Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे