अमित शाह का शिवसेना को 'संदेश', 'बीजेपी अकेले जीत सकती है महाराष्ट्र में सरकार बनाने लायक सीटें', उपमुख्ममंत्री पद पर भी खोले पत्ते

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 17, 2019 11:18 AM2019-10-17T11:18:56+5:302019-10-17T11:18:56+5:30

Amit Shah: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने गठबंधन के सहयोगी शिवसेना को संदेश देते हुए कहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने लायक सीटें अकेले जीत सकती है

Maharashtra assembly Polls 2019: We can go that far: Amit Shah on If BJP can form government on its own | अमित शाह का शिवसेना को 'संदेश', 'बीजेपी अकेले जीत सकती है महाराष्ट्र में सरकार बनाने लायक सीटें', उपमुख्ममंत्री पद पर भी खोले पत्ते

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने लायक सीटें अकेले जीत सकती है

Highlightsअमित शाह ने शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने पर भी साफ किया रुखबीजेपी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में 164 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले शिवसेना को संदेश देते हुए कहा कि उनकी पार्टी अकेले ही इतनी सीटें जीत सकती है कि सरकार बना सके। शाह ने हालांकि ये भी कहा कि एनडीए की सत्ता में वापसी पर वह उपमुख्यमंत्री पद शिवसेना को दे सकते हैं। 

नेटवर्क 18 को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने ये पूछे जाने पर क्या बीजेपी इतनी सीटें जीत सकती है कि वह खुद सरकार बने सके? शाह ने कहा, 'हां, हम वहां तक पहुंच सकते हैं। ये असंभव नहीं है।' शाह ने कहा कि बीजेपी पिछले चुनावों से ज्यादा सीटें जीतेगी।

शाह ने साथ ही महाराष्ट्र चुनावों में एनडीए गठबंधन दो तिहाई सीटों पर कब्जा जमाने की भविष्यवाणी भी की।

2014 महाराष्ट्र चुनावों में बीजेपी ने जीती थीं 122 सीटें

2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले लड़ते हुए 122 सीट जीती थीं और बहुमत के आंकड़े से 22 सीट दूर रह गई थी, जिसके बाद उसे सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन करना पड़ा था। 

बीजेपी का इन चुनावों में शिवसेना के साथ गठबंधन है और वह 164 सीटों पर लड़ रही है। 

शाह ने शिवसेना की उपमुख्यमंत्री पद की मांग पर खोले पत्ते

साथ ही शाह ने शिवेसना की उपमुख्यमंत्री पद की मांग पर भी अपनी स्थिति साफ की और कहा कि बीजेपी ये पद शिवसेना को देने के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा कि सत्ता में वापसी पर देवेंद्र फड़नवीस ही दोबारा मुख्यमंत्री होंगे।

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फड़नवीस की जोड़ी ने महाराष्ट्र के लिए अच्छा काम किया है। शाह ने कहा कि राज्य में फनड़नवीस-नीत सरकार की बेदाग छवि ने मतदाताओँ को बीजेपी के साथ ला खड़ा किया है।

शाह ने कहा, 'पांच सालों में महाराष्ट्र में बीजेपी के कट्टर राजनीतिक विरोधी भी हमारी सरकार के खिलाफ एक भी भ्रष्टाचार का आरोप तक नहीं लगा सके, और ये केंद्र में प्रधानमंत्री (मोदी) के खिलाफ भी ऐसा नहीं कर पाए हैं।' 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। 

Web Title: Maharashtra assembly Polls 2019: We can go that far: Amit Shah on If BJP can form government on its own

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे