महाराष्ट्र चुनाव: सीएम देवेंद्र फड़नवीस का तंज, 'शरद पवार शोले फिल्म के जेलर बन गए हैं, जिनके पीछे कोई नहीं खड़ा है'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 18, 2019 10:37 AM2019-10-18T10:37:19+5:302019-10-18T10:37:19+5:30

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह शोले फिल्म के जेलर बन गए हैं

Maharashtra Assembly Polls 2019: Sharad Pawar has become like jailer from Sholay: Devendra Fadnavis | महाराष्ट्र चुनाव: सीएम देवेंद्र फड़नवीस का तंज, 'शरद पवार शोले फिल्म के जेलर बन गए हैं, जिनके पीछे कोई नहीं खड़ा है'

देवेंद्र फड़नवीस ने चुनावी रैली में शरद पवार पर साधा निशाना

Highlightsमहाराष्ट्र सीएम देंवेद्र फड़नवीस ने साधा शरद पवार पर निशानाफड़नवीस ने कहा, शरद पवार शोले फिल्म के जेलर जैसे बन गए हैं

एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर तंज कसते हुए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने उनकी तुलना हिंदी फिल्म शोले में असरानी द्वारा निभाए गए जेलर के किरदार से की है। 

फड़नवीस ने ये बातें गुरुवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जवाहर में विक्रमगढ़ के विधायक विष्णु सवरा के बेटे और बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर हेमंत सवरा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कहीं। विष्णु इस बार खराब स्वास्थ्य की वजह से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। 

फड़नवीस ने शरद पवार को बताया शोले फिल्म का जेलर

शरद पवार पर तंज करते हुए फड़नवीस ने कहा, 'किरदार अपनी जेल यात्रा के दौरान दो लाइनों में खड़े अपने स्टाफ से कहता है, 'वे अलग दिशाओं में जाएं और बाकी बचे उसके पीछे आएं, लेकिन ऐसा करने वाला वहां कोई नहीं बचा होता, एनसीपी एक 'नैनो' पार्टी बन गई है और पवार असहाय हैं और अपनी ही पार्टी को खंडहर में तब्दील होते देख रहे हैं।' 

फड़नवीस ने कांग्रेस-एनसीपी सरकार पर हमला बोला और कहा, 'हम एनसीपी-कांग्रेस सरकार, जिसने राज्य पर 15 साल शासन किया है, से उनके शास का हिसाब मांगते हैं और हम एनडीए गठबंधन सरकार का भी हिसाब मांगते हैं, जिसने पांच सालों से सफलतापूर्वक काम किया है और ऐसा करना जारी रखेगी।'

फड़नवीस ने कहा कि एनडीए सरकार जवाहर-मोखाड़ा-विक्रमगढ़ का विकास करने को प्रतिबद्ध है और अगर हम दोबारा चुने जाते हैं, तो हम 200-बेड वाले अस्पताल का निर्माण कराएंगे और साथ ही जवाहर में एक मेडिकल कॉलेज खोलेंगे और क्षेत्र के पर्यटन का विकास करेंगे।

महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र में कुपोषण में 60 फीसदी की कमी आई है। फड़नवीस ने कहा, 'मोखाड़ा-जवाहर इलाके में पीने के पानी की समस्या के समाधान में कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, जिसे हम जरूर दूर करेंगे।'

महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को की जाएगी।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Sharad Pawar has become like jailer from Sholay: Devendra Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे