महाराष्ट्र चुनाव: शिवाजी के वंशज, बाल गंगाधर तिलक परिवार की बहू, तीन ऐक्टर्स, ये हैं चुनावी अखाड़े में उतरे चर्चित उम्मीदवार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 12, 2019 12:45 PM2019-10-12T12:45:41+5:302019-10-12T13:19:05+5:30

Maharashtra Assembly Polls 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शाही परिवारों, स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों से लेकर कई सिलेब्रिटीज हैं चुनाव मैदान मं

Maharashtra Assembly Polls 2019: Celebrities, royal family members, famous leaders and freedom fighters kin spice up poll battles | महाराष्ट्र चुनाव: शिवाजी के वंशज, बाल गंगाधर तिलक परिवार की बहू, तीन ऐक्टर्स, ये हैं चुनावी अखाड़े में उतरे चर्चित उम्मीदवार

गंगाधर तिलक परिवार की बहू मुक्ता तिलक (सबसे बाएं), पंकजा मुंडे और ऐक्ट्रेस दीपाली सैय्यद चुनाव मैदान में

Highlightsशिवाजी महाराज के वंशज शिवेंद्रसिंहराजे भोसले सतारा से चुनाव मैदान मेंवहीं बाल गंगाधर तिलक परिवार की बहू को बीजेपी ने दिया है टिकट

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इन चुनावों में कुल 288 विधानसभा सीटों पर 3239 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है। 

इन चुनावों में विभिन्न पृष्ठभूमि के उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें शाही परिवार, सिलेब्रिटीज से लेकर चर्चित राजनेताओं के परिजन तक शामिल हैं। इन चुनावों के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को होगी जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

शिवाजी महाराज के वंशज चुनावी मैदान में

छत्रपति शिवाजी महाराज के वशंज शिवेंद्रसिंहराजे भोसले को सतारा से उतारा गया है, जो हाल ही में एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। वह यहां एनसीपी के दीपक पवार के खिलाफ मैदान में हैं।

शिवेंद्रसिंहराज भोसले तीन बार विधायक रहे हैं और उनके पिता अभयसिंहराजे भोसले भी इस सीट से कई बार जीत चुके हैं। शिवेंद्रसिंह के भाई उदयनराजे भोसले सतारा लोकसभा उपचुनावों में बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे हैं, इससे पहले वह भी एनसीपी में थे।

बाल गंगाधर तिलक के परिवार की बहू भी लड़ रही चुनाव

पुणे की मेयर और बीजेपी नेता मुक्ता तिलक, जो महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के प्रपौत्र शैलेश तिलक की पत्नी हैं, वह पुणे के कस्बापीठ से चुनाव लड़ रही हैं। 

वहीं मुंबई में पत्रकार युवराज मोहिते गोरेगांव से कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे हैं। मोहिते 1993 के मुंबई दंगों की जांच करने वाली जस्टिस श्रीकृष्णा आयोग के सामने पेश हुए थे। मोहिते बीजेपी की विद्या ठाकुर के खिलाफ लड़ रहे हैं। 

ये तीन ऐक्टर भी आजमा रहे हैं किस्मत

वहीं आप के टिकट से लोकसभा चुनाव हार चुकीं और हाल ही में शिवसेना में शामिल हुईं मराठी ऐक्ट्रेस दीपाली सैय्यद को मुंब्रा-कालवा से मैदान में हैं और एनसीपी के विधायक और पूर्व मंत्री सचिन अव्हाद को टक्कर दे रही हैं। 

वहीं पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी और अभिनेता एजाज खान बाइकुला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं इन चुनावों में चर्चित राजनेताओं के परिवारों के कुछ ऐसे सदस्य भी हैं, जो एकदूसरे के खिलाफ भी लड़ रहे हैं। इनमें सबसे पहला नाम मुंडे परिवार का है, जिनके दो चचेर भाई मराठवाड़ा के बीड जिले की पर्ली सीट से आमने-सामने हैं। वर्तमान विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे यहां से एनसीपी के धनंजय मुंडे के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय और पंकजा चचेरे भाई-बहन हैं।

वहीं बिग बॉस-2 मराठी के प्रतिभागी रहे अभिजीत बिचुकाले का नाम भी वर्ली के 20 उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल है, जिनमें युवा शिवसेना प्रमुख आदित्य ठाकरे प्रमुख हैं। बिचुकाले इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं। 

बिचुकाले को जून में सतारा पुलिस ने कथित तौर पर बाउंस चेक जारी करने के मामले में बिग बॉस मराठी-2 के घर से गिरफ्तार किया था। वहीं उनकी पत्नी अलंकृता बिचुकाले सतारा से ही उदयराज भोसले के खिलाफ लोकसभा उपचुनाव लड़ रही हैं।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Celebrities, royal family members, famous leaders and freedom fighters kin spice up poll battles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे