लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र चुनाव: कैरम बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा, बैट, तरबूज, ऑटो रिक्शा, उम्मीदवारों को मिले अजीबोगरीब चुनाव निशान

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 10, 2019 15:31 IST

Bizzare Election symbols: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों को सीसीटीवी कैमरा, कैरम बोर्ड, बैट, तरबूज जैसे अजीबोगरीब चुनाव निशान दिए गए

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र चुनावों में उम्मीदवारों को दिए गए बैट, तरबूज, नारियल जैसे अजीबोगरीब चुनाव निशानऐसे चुनाव निशान निर्दलीय उम्मीदवारों या गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों को दिए जाते हैं

अगर आपसे कोई पूछे कि आगामी महाराष्ट्र चुनावों में ड्रिल मशीन, रोड रोलर, बैट, कैरम बोर्ड, सीसीटीवी कैमरों और तरबूज का क्या कनेक्शन है? तो शायद आप चौंक जाएंगे, दरअसल ये सारी चीजें इन चुनावों में बेहद कम चर्चित पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के अजीबोगरीब चुनाव चिह्न हैं। 

एक तरफ जहां निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए कप, बैट, तश्तरी और गैस सिलेंडर जैसे सामान्य चुनाव चिह्न कायम हैं, तो वहीं उम्मीदवारों की अंतिम सूची में कई अजीबोगरीब चुनाव चिन्ह भी शामिल हैं। 

उम्मीदवारों को दिए गए तरबूज, बिस्किट, नारियल जैसे अजीबोगरीब चुनाव चिह्न 

इन उम्मीदवारों को दिए गए चुनाव चिह्नों में खाने के सामानों में तरबूज, बिस्किट, नारियल और वाहनों में हेलिकॉप्टर, जहाज और मुंबई का पसंदीदा ऑटो रिक्शा शामिल है।

वहीं चांदीवली से निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्द्धन पांडेय का चुनाव चिन्ह वाटर टैंक है, जबकि अनुशक्ति नगर से आने वाले एक और निर्दलीय उम्मीदर हैं अब्दुल बेग, जिनका चुनाव चिन्ह लोकप्रिय खेल लूडो है।

1951-52 में जब पहले आम चुनाव हुए तो देश की एक बड़ी आबादी अशिक्षित थी, इसलिए उम्मीदवारों और पार्टियों को दृश्य प्रतीक दिए गए। इनमें से कुछ लोकप्रिय प्रतीकों राष्ट्रीय पार्टियों-कांग्रेस (हाथ), भारतीय जनता पार्टी (कमल का फूल) और शिवसेना (धनुष और तीर) हैं। 

चुनाव प्रतीक (आरक्षण और आवंटन) आदेश 1968 के मुताबिक, चुनाव आयोग किसी भी चुनाव लड़ने वाले को चिह्न या प्रतीक जारी करता है। 

अगर उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त पार्टी का है तो उसे पार्टी का चिन्ह मिलता है। निर्दलीय पार्टियों या गैर मान्यता प्राप्त दलों का है, तो उम्मीदवार को चुनाव आयोग से संपर्क करना पड़ता है और  उसे लिस्ट में से उपलब्ध चुनाव चिन्ह उपलब्ध कराया जाता है। 

हालांकि कुछ जानकार निर्दलीय उम्मीदवारों को दिए जाने वाले अजीबोगरीब और अस्पष्ट चुनाव चिह्नों की आलोचना करते हुए कहते हैं कि इससे इन उम्मीदवारों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा कमजोर होती है और साथ ही ऐसे चुनाव चिह्नों से लोग उस उम्मीदवार से जुड़ ही नहीं पाते, जो अपनी पहचान के लिए पहले ही संघर्ष कर रहा होता है।

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019असेंबली इलेक्शन २०१९विधानसभा चुनावAssembly Elections
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः मनसे के साथ गठबंधन नहीं, सांसद गायकवाड़ और कांग्रेस प्रमुख सपकाल में मतभेद, आखिर कहां फंसा पेंच?

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट