Maharashtra Election Key Candidates results: फड़नवीस, आदित्य ठाकरे, अजीत पवार जीते, पंकजा हारीं, जानें VIP सीटों पर कौन जीता, कौन हारा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 24, 2019 08:50 AM2019-10-24T08:50:26+5:302019-10-24T18:38:12+5:30

Maharashtra Assembly Election Key Candidates results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी, जानिए महत्वपूर्ण उम्मीदवारों की स्थिति

Maharashtra Assembly Election Results 2019 LIVE Updates: Key Candidates results | Maharashtra Election Key Candidates results: फड़नवीस, आदित्य ठाकरे, अजीत पवार जीते, पंकजा हारीं, जानें VIP सीटों पर कौन जीता, कौन हारा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना के दोबारा सत्ता में लौटने का अनुमान

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों के लिए मतगणना जारी आदित्य ठाकरे, पंकजा मुंडे से लेकर देवेंद्र फड़वीस समेत कई दिग्गज मैदान में

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए गुरुवार को हो रही मतों की गिनती में बीजेपी-शिवसेना गठबधंन को जोरदार बढ़त मिलती दिखाई दे रही है और वह तेजी से बहुमत के आंकड़े की तरफ बढ़ती दिख रही है।

इन चुनावों में कई दिग्गजों ने जीत हासिल की। पहली बार चुनाव मैदान में उतरे आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से एनसीपी के सुरेश माने को 70 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।

वहीं नागपुर साउथ वेस्ट सीट से देवेंद्र फड़नवीस ने कांग्रेस के आशीष देशमुख को मात दी। अजीत पवार ने बारामती सीट से बीजेपी के गोपीचंद पडलकर को मात दी। तो परली से 2014 में चुनाव जीतने वाली बीजेपी की पंकजा मुंडे को इस बार यहां से उनके चेचरे भाई धनंजय मुंडे से शिकस्त मिली। लातूर की दोनों सीटों ग्रामीण और सिटी से क्रमश: धीरज देशमुख और अमित देशमुख ने जीत हासिल की। वहीं सोलापुर सेंट्रल सीट से सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे ने जीत हासिल की।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: जानिए हाईप्रोफाइल सीटों का हाल:

महाराष्ट्र महत्वपूर्ण सीटों पर कौन जीते चुनाव

नागपुर दक्षिण पश्चिम-देवेंद्र फड़नवीस (बीजेपी)
परली-धनंजय मुंडे (एनसीपी)
कोथरुड-चंद्रकांत पाटिल (बीजेपी)
कणकवली-नितेश राणे (बीजेपी)
बारामती-अजीत पवार (एनसीपी)
घाटकोपर ईस्ट-पराग शाह (बीजेपी)
वर्ली-आदित्य ठाकरे (शिवसेना)
लातूर सिटी-अमित देशमुख (कांग्रेस)
लातूर रूरल-धीरज देशमुख (कांग्रेस)
नंदगांव-सुहास कांडे (शिवसेना)
भोकर-अशोक चव्हाण (कांग्रेस)
धारावी-वर्षा एकनाथ गायकवाड़ (कांग्रेस)
पलुस-कडेगांव-कदम पतंगराव (कांग्रेस)
नागपुर उत्तर-नितिन राउत (कांग्रेस)
नारासोपारा-क्षितिज ठाकुर (BVA)
सोलापुर सिटी सेंट्रल-प्रणीति शिंदे (कांग्रेस)
कराड दक्षिण-पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस)
मनखुर्द शिवाजी नगर-अबू आजमी (सपा)

-अमित देशमुख ने लातूर सिटी सीट से बीजेपी के शैलेश लाहोटी को 38 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।

-नोटा का कमाल! लातूर ग्रामीण सीट से पूर्व महाराष्ट्र सीएम विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख ने 75 फीसदी वोट हासिल करते हुए जीत हासिल की। लेकिन इस सीट पर दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट नोटा को मिले, यहां 13.06 फीसदी लोगों ने नोटा का बटन दबाया। नोटा को यहां शिवसेना (4.7%) और वंचित बहुजन अघाडी (4.9%) से ज्यादा वोट मिले।

-समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने मनखुर्द शिवाजी नगर सीट से शिवाजी के विठल गोविंद लोकारे को 26 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।

-महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की जीत के बावजूद देवेंद्र फड़नवीस सरकार के सात मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा। इनमें पंकजा मुंडे, राम शिंदे, मदन येरावर, अर्जुन खोटकर, विजय शिवतारे, बाला भेगड़े और अनिल बोंडे शामिल हैं।

-पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी और कांग्रेस की प्रणीति शिंदे सोलापुर सिटी सेंट्रल सीट से जीतीं। 

-महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने नागपुर साउथ वेस्ट सीट से कांग्रेस के आशीष देशमुख को हराया।

-देवेंद्र फड़नवीस सरकार में पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से की बेटी और बीजेपी उम्मीदवार रोहिणी खड़से मुक्तईनगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल से हार गई हैं। 

-शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने पहली बार चुनाव लड़ते हुए वर्ली सीट से एनसीपी के सुरेश माने को 70 हजार वोटों से हराया।

-उरण सीट से निर्दलीय महेश बालदी ने शिवसेना के मनोहर गजानन भोएर को 5710 वोटों से हराया।

-पंकजा मुंडे परली सीट से अपने चचेरे भाई एनसीपी के धनंजय मुंडे से 22 हजार वोटों से हारीं।

-बीजेपी के सुनील दत्तात्रेय राने ने बोरीवली सीट से कांग्रेस के कुमार खिलारे को 95021 वोटों से हराया।

-नागपुर साउथ वेस्ट सीट से सीएम और बीजेपी देवेंद्र फड़नवीस कांग्रेस के आशीष देशमुख से 11134 वोटों से आगे हैं।

-बीजेपी के पराग शाह घाटकोपर ईस्ट सीट से जीते, वह 500 करोड़ की संपत्ति के साथ इन चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार थे।

-कणकवली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे शिवसेना के सतीश सावंत से 15969 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने थी।

-कराड दक्षिण सीट से पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण बीजेपी के सुरेश भोसले से 3996 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

-वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना के आदित्य ठाकरे एनसीपी के सुरेश माने से 33480 वोंटो से आगे चल रहे हैं।

-परली सीट से फड़नवीस सरकार में मंत्री बीजेपी की पंकजा मुंडे एनसीपी के धनंजय मुंडे से 26410 वोटों से पिछड़ रही हैं।

-रुझानों में देवेंद्र फड़नवीस सरकार के 6 मंत्री समेत बीजेपी के कई नेता पिछड़ते दिख रहे हैं। इनमें पंकजा मुंडे, रवींद्र चौहान, वारा भिगड़े, मदन येरावर जैसे कई नेता शामिल हैं।

-धारावी सीट से कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ एकनाथ शिवसेना के आशीष मोरे से 6234 वोटों से आगे चल रही हैं।

-वर्ली से शिवसेना के आदित्य ठाकरे एनसीपी के सुरेश माने से 23225 वोटों से आगे चल रहे हैं।

-भोकर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के अशोक चव्हाण बीजेपी के बापूसाहब देशमुख से 25038 वोटों से आगे चल रहे हैं।

-बारामती सीट से एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार बीजेपी के गोपीचंद पडलकर से 78014 वोटों से आगे चल रहे हैं।

-नंदगांव सीट से एनसीपी के पंकज भुजबल शिवसेना के सुहास कांडे से 10594 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

-असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM मुस्लिम बहुल किशनगंज सीट से आगे चल रही है।

महाराष्ट्र चुनाव नतीजे, जानिए कौन कहां से है आगे

नितिन राउत (INC) - नागपुर उत्तर
रोहित पवार (राकांपा) - कर्जत जामखेड
धनंजय मुंडे (NCP) - परली
अब्दुल सत्तार (शिव सेना) - सिल्लोड़ (औरंगाबाद)

महाराष्ट्र चुनाव नतीजे, जानिए कौन कहां से है आगे

जयंत पाटिल (राकांपा) - इस्लामपुर
आशीष शेलार (भाजपा) - बांद्रा पश्चिम
राधाकृष्ण पाटिल (भाजपा) - शिरडी
चंद्रकांत पाटिल (भाजपा) - कोथरुड
विश्वजीत कदम (आईएनसी) - पलुस कड़ेगांव

-घाटकोपर ईस्ट से इन चुनावों के सबसे उम्मीदवार पराग शाह एमएनस के सतीश पवार से 20210 वोटों से आगे चल रहे हैं।

-परली से बीजेपी की पकंजा मुंडे अपने चचेरे भाई और एनसीपी के धनंजय मुंडे से 6935 वोटों से पीछे चल रही हैं। 

-कणकवली सीटे से पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे और बीजेपी के उम्मीदवार नितेश राणे शिवसेना के सतीश सावंत से 7404 सीटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर राणे के बेटे को टिकट देने से नाराज शिवसेना ने बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारा था।

-रुझानों में बांद्रा वेस्ट सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक आशीष शेलार 12713 वोटों से आगे चल रहे हैं।

-बहुजन विकास अघाडी (BVA) के क्षितिज ठाकुर नालासोपारा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। वह पांच बार के विधायक हितेंद्र ठाकुर के बेटे हैं। यहां शिवसेना ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को उतारा है।

-शिवसेना के आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से आसान जीत की ओर बढ़ रहे हैं। वह चुनावी मैदान में पहली बार उतरे हैं। ठाकरे (29) के सामने राकांपा के सुरेश माने हैं। लेकिन ठाकरे ने शुरुआती रुझान में 7,000 से अधिक मतों से बढ़त बना रखी है। 

-पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने बारामती सीट पर भाजपा के प्रतिद्वंद्वी गोपीचंद पढालकर पर 6,595 मतों से बढ़त बना रखी है। 

-विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे अपनी प्रतिद्वंद्वी और भाजपा नेता पंकजा मुंडे से 1,654 मतों से आगे चल रहे हैं। 

-राधाकृष्ण विखे पाटिल शिर्डी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुरेश थोराट से 4,844 मतों से आगे चल रहे हैं। 

-राकांपा प्रमुख शरद पवार के संबंधी रोहित पवार करजात-जामखेड़ सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राज्य मंत्री राम शिंदे से 3,099 मतों से आगे चल रहे हैं। 

-बारामती सीट से एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार आगे चल रहे हैं। 

-महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल कोथरुड सीट से 12500 वोटों से आगे चल रहे हैं। पाटिल अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं।

-शुरुआती रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार संजय केलकर थाणे से आगे चल रहे हैं। 

-कराड दक्षिण सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण आगे चल रहे हैं।

-शरद पवार के पोते रोहित पवार शुरुआत में करजत जामखेड़ सीट से पिछड़ने के बाद अब आगे चल रहे हैं।

-कांग्रेस के नितिन राउत नागपुर नॉर्थ सीट से आगे चल रहे हैं।

-अशोक चव्हाण नांदेड़ के भोकर विधानसभा सीट से रुझानों में आगे चल रहे हैं।

-एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार करजत जामखेड़ सीट से रुझानों में पीछे चल रहे हैं।  

-लातूर से दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे है, लातूर सिटी से अमित देशमुख और लातूर रूरल सीट से उनके छोटे भाई धीरज देशमुख आगे चल रहे हैं।

-सोलापुर सेंट्रल सिटी सीट से पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे पिछड़ रही हैं।

-महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से आगे चल रहे हैं।

-वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं।

-पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे परली सीट से आगे हैं।

Web Title: Maharashtra Assembly Election Results 2019 LIVE Updates: Key Candidates results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे