Maharashtra APMC Election: पुणे कृषि उत्पाद बाजार समिति में एनसीपी को झटका, बीजेपी ने 18 में 13 सीट पर जीत दर्ज की, जानें बारामती और अकोला एपीएमसी का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 29, 2023 08:50 PM2023-04-29T20:50:26+5:302023-04-29T20:52:13+5:30

Maharashtra APMC Election: भाजपा समर्थित अण्णासाहेब मगर शेतकरी विकास पैनल ने राकांपा समर्थित अण्णासाहेब मगर को-ऑपरेटिव पैनल के साथ मुकाबले में 13 सीट पर जीत हासिल की।

Maharashtra APMC Election Shock sharad pawar NCP in Pune BJP won 13 out of 18 seats know condition of Baramati and Akola APMC | Maharashtra APMC Election: पुणे कृषि उत्पाद बाजार समिति में एनसीपी को झटका, बीजेपी ने 18 में 13 सीट पर जीत दर्ज की, जानें बारामती और अकोला एपीएमसी का हाल

भाजपा समर्थित पैनल ने पांच सीट पर जीत दर्ज की।

Highlightsबारामती एपीएमसी में राकांपा उम्मीदवारों ने सभी चार सीट जीत ली।उद्धव ठाकरे समूह द्वारा समर्थित एक समूह को भी दो सीट पर जीत मिली। भाजपा समर्थित पैनल ने पांच सीट पर जीत दर्ज की।

पुणेः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित एक ‘पैनल’ ने पुणे कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) चुनावों में शनिवार को 18 में 13 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सभी चार उम्मीदवारों ने बारामती एपीएमसी चुनावों में जीत हासिल की।

एपीएमसी अपने क्षेत्र में कृषि उत्पाद के थोक व्यापार का संचालन करती है। पुणे एपीएमसी में चुनाव, 20 साल बाद शुक्रवार को हुए थे। भाजपा समर्थित अण्णासाहेब मगर शेतकरी विकास पैनल ने राकांपा समर्थित अण्णासाहेब मगर को-ऑपरेटिव पैनल के साथ मुकाबले में 13 सीट पर जीत हासिल की। बारामती एपीएमसी में राकांपा उम्मीदवारों ने सभी चार सीट जीत ली।

चुनाव नतीजों के बारे में बात करते हुए राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा कि किसानों और कृषि समितियों ने एक अच्छा फैसला दिया। अकोला एपीएमसी में 18 सीट में 11 पर राकांपा समर्थित पैनल ने जीत हासिल की। वहीं, भाजपा समर्थित पैनल ने पांच सीट पर जीत दर्ज की। उद्धव ठाकरे समूह द्वारा समर्थित एक समूह को भी दो सीट पर जीत मिली। 

Web Title: Maharashtra APMC Election Shock sharad pawar NCP in Pune BJP won 13 out of 18 seats know condition of Baramati and Akola APMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे