महाराष्ट्र : युवक की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश से 11 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 27, 2021 19:59 IST2021-07-27T19:59:55+5:302021-07-27T19:59:55+5:30

Maharashtra: 11 people arrested from Uttar Pradesh in the youth's murder case | महाराष्ट्र : युवक की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश से 11 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र : युवक की हत्या मामले में उत्तर प्रदेश से 11 लोग गिरफ्तार

ठाणे, 27 जुलाई पिछले महीने मुंबई के पास रेलवे पटरी पर घायल अवस्था में मिले 19 वर्षीय युवक की मौत के मामले में ठाणे जिले की पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश का रहने वाला युवक एक लड़की के साथ फरार हो गया था।

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि लड़की के भाई ने जब दोनों को पकड़ लिया तो साहिल हाशमी ठाणे जिले के कोपर और दिवा के बीच चलती ट्रेन से कूद गया। एक अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला कि लड़की के भाई और कुछ अन्य लोगों ने ट्रेन से उसे धक्का देकर गिरा दिया था।

डोंबिवली रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक सतीश पवार ने बताया कि आरोपियों को उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र लाया गया और उन्हें एक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उन्हें चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है।

पवार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 16 वर्षीय लड़की का पिता शब्बीर हाशमी और उसका भाई भी है। हत्या और आपराधिक साजिश का एक मामला दर्ज कर लिया गया है। कोपर और दिवा के बीच पटरी पर 19 जून 2021 को बुरी तरह घायल अवस्था में एक युवक मिला था। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के भदोही के दुर्गागंज निवासी साहिल हाशमी के तौर पर हुई। साहिल की 23 जून को मौत हो गयी।

रेलवे पुलिस को पता चला कि साहिल 15 जून को अपने गांव की एक लड़की के साथ फरार हो गया था। लड़की के परिवार वाले दोनों के संबंधों से नाराज थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 11 people arrested from Uttar Pradesh in the youth's murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे