Maharashtra 10th SSC Result 2025 Declared: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने मंगलवार को उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा (कक्षा 10) के परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें 94.10 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया।
परीक्षा में लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.14 रहा, जबकि 92.31 प्रतिशत लड़के परीक्षा में सफल हुए। बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि आठ संभागों में से कोंकण संभाग में परीक्षा परिणाम शीर्ष पर रहा और यहां 98.82 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि नागपुर सबसे निचले स्थान पर रहा यहां 90.78 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए।
कोल्हापुर में 96.87 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, इसके बाद मुंबई में 95.84 प्रतिशत, पुणे में 94.82 प्रतिशत, नासिक में 93.04 प्रतिशत, अमरावती में 92.95, छत्रपति संभाजीनगर में (92.82) और लातूर में 92.77 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। बोर्ड के अनुसार, इस वर्ष मार्च-अप्रैल में आयोजित परीक्षा में 15,58,020 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था और 15,46,579 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 14,55,433 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।