पुणे में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, सात लोग घायल

By भाषा | Published: August 9, 2020 09:41 PM2020-08-09T21:41:40+5:302020-08-09T21:41:40+5:30

पुलिस को आशंका है कि रात से ही सिलेंडर लीक कर रहा था । अधिकारी ने बताया कि यह घटना सूरवाडे परिवार के मकान में हुई लेकिन विस्फोट के कारण दीवार के ढहने से बगल के घर में रह रहे तेमकार परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई।

Maharashtra: 1 killed, 8 injured in LPG cylinder blast in Pune | पुणे में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, सात लोग घायल

घटना सूरवाडे परिवार के मकान में हुई लेकिन विस्फोट के कारण दीवार के ढहने से बगल के घर में रह रहे तेमकार परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई।

Highlightsपुणे में एक मकान में एलपीजी सिलेंडर में रिसाव के कारण विस्फोट के बाद दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो परिवारों के सात लोग घायल हो गए ।

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में रविवार को एक मकान में एलपीजी सिलेंडर में रिसाव के कारण विस्फोट के बाद दीवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो परिवारों के सात लोग घायल हो गए ।

उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब दिघी इलाके में आवासीय सोसाइटी में स्थित एक मकान में एक महिला ने बिजली के स्विच को ऑन किया। पुलिस को आशंका है कि रात से ही सिलेंडर लीक कर रहा था । अधिकारी ने बताया कि यह घटना सूरवाडे परिवार के मकान में हुई लेकिन विस्फोट के कारण दीवार के ढहने से बगल के घर में रह रहे तेमकार परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई।

दिघी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विवेक लावंद ने बताया, ‘‘रविवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे जब अर्चना सूरवाडे ने अपने फ्लैट में बिजली के स्विच को चालू किया तभी विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि सूरवाडे और तेमकार परिवारों के फ्लैटों के बीच की दीवार ढह गई।’’

उन्होंने कहा कि महिला ने गैस स्टोव तो नहीं जलाया था लेकिन बिजली का स्विच ऑन किया। सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण इससे विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि जब दीवार गिरी तो उसके मलबे के नीचे दबकर ध्यानेश्वर तेमकार की मौत हो गई। उनकी आठ वर्षीय बेटी को भी चोटें आईं हैं। अधिकारी ने कहा कि अर्चना सूरवाडे गंभीर रूप से घायल हो गईं। वह लगभग 80 प्रतिशत तक जल गई हैं। उनके परिवार के पांच अन्य सदस्यों को भी चोटें आई हैं। 

Web Title: Maharashtra: 1 killed, 8 injured in LPG cylinder blast in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे