महंत नरेन्द्र गिरी की हो सकती है गिरफ्तारी, मिर्ची बाबा की शिकायत पर पुलिस जाएगी प्रयागराज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 23, 2019 07:54 PM2019-06-23T19:54:27+5:302019-06-23T19:54:27+5:30

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की लोकसभा चुनाव में हार पर समाधि लेने की घोषणा करने वाले वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा की शिकायत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.

Mahant Narendra Giri may be arrested, police will go on the complaint of Mirchi Baba Prayagraj | महंत नरेन्द्र गिरी की हो सकती है गिरफ्तारी, मिर्ची बाबा की शिकायत पर पुलिस जाएगी प्रयागराज

मिर्ची बाबा परेशान, दर्ज कराई एफआईआर

भोपाल, 23 जूनः मिर्ची बाबा द्वारा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के लिए एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई है. पुलिस का एक दल जल्द ही प्रयागराज लाकर उनकी गिरफ्तार करेगा.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की लोकसभा चुनाव में हार पर समाधि लेने की घोषणा करने वाले वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा की शिकायत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मिर्ची बाबा की शिकायत पर भोपाल के अयोध्या नगर थाने में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के खिलाफ वैराग्यानंद को धमकाने के आरोप में एफआईआर हो गई है और अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने प्रयागराज जा सकती है.

अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार मीनाल रेसीडेंसी में रहने वाले वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा ने पुलिस में शिकायत की थी कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस का प्रचार किया था. वह चुनाव हार गए, जिसके बाद 9 मई को उन्हें मोबाइल पर धमकी दी जा रही है और आत्महत्या के उकसाया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने संत नरेंद्र गिरी पर धमकाने का मामला दर्ज किया है. इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू का कहना है कि पुलिस की एक टीम को प्रयागराज भेजा जा रहा है.

वैराग्यानंद के वकील सैयद माजिद अली ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरी ने तीन हजार काल करवाकर वैराग्यानंद को आत्महत्या करने के लिए उकसाया और प्रताड़ित किया. इस मामले में पुलिस ने धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि हमने साइबर क्राइम और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि महंत गिरी द्वारा यह आपराधिक क्रत्य किया गया है, जिस पर पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करने जा रही है.

मिर्ची बाबा को शिवराज ने बताया फर्जी

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करने वाले स्वामी वैराग्यनंद मिर्ची बाबा को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोर्चा खोला है. उन्होंने मिर्ची बाबा को फर्जी बाबा बताया और कहा कि मिर्ची बाबा द्वारा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसे रद्द किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महंत नरेन्द्र गिरी पर दर्ज की गई एफआईआर गलत है.

Web Title: Mahant Narendra Giri may be arrested, police will go on the complaint of Mirchi Baba Prayagraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे