MSBSHSE Maharashtra Board HSC Result 2018: Mahresults.nic.in एमएच 12वीं/HSC के छात्र रिजल्ट के करीब, आज 1 बजे घोषित होंगे नतीजे, यहां करें चेक  

By धीरज पाल | Published: May 30, 2018 06:05 AM2018-05-30T06:05:59+5:302018-05-30T06:05:59+5:30

Maharashtra Board MSBSHSE Result 2018: महाराष्ट्र बोर्ड के छात्रों को बता दें कि आज एमएच 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे। 10वीं के नतीजे कुछ दिन बाद जारी होंगे। छात्र अपने नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresults.nic.in पर चेक करें।  

Mahahsscboard.in MSBSHSE HSC Result 2018: Mahresults.nic.in HSC Result 2018 Maharashtra Board 12th / +2 will be live soon | MSBSHSE Maharashtra Board HSC Result 2018: Mahresults.nic.in एमएच 12वीं/HSC के छात्र रिजल्ट के करीब, आज 1 बजे घोषित होंगे नतीजे, यहां करें चेक  

MSBSHSE Maharashtra HSC Board Result 2018 | Mahresults.nic.in

महाराष्ट्र, 30 मई: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) बोर्ड का गठन महाराष्ट्र माध्यमिक बोर्ड अधिनियम 1965 के तहत किया गया। एमएसबीएसएचएसई बोर्ड प्रत्येक वर्ष महाराष्ट्र एसएससी (कक्षा 10) और महाराष्ट्र एचएससी (कक्षा 12) के लिए पाठ्यक्रम निधारित करता है और दोनों ही कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करती है। बोर्ड यह परीक्षाएं हर साल फरवरी-मार्च 2018 के बीच आयोजित कराती है। ऐसे में महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए एक बड़ी खबर है। महाराष्ट्र  बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2018 (MSBSHSE HSC Results 2018 / Maharashtra HSC Result 2018) आज दोपहर एक बजे तक जारी करेगा। यह नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Mahahsscboard.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि इस साल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10वीं (SSC) की परीक्षा 1 मार्च से शुरू कराई थी जो 24 मार्च तक आयोजित कराई गई। वहीं महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (HSC) की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई और 20 मार्च तक चली। हालांकि बोर्ड ने अभी कक्षा 10वीं के रिजल्ट (MH 10th Result 2018) की तारीख तय नहीं किया है। बोर्ड की सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Maharashtra SSC Result 2018) जून के दूसरे सप्ताह में आ सकता है। खबरों के मुताबिक इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा में लगभग 17.03 लाख छात्र एग्जाम में शामिल हुए। जबिक 12वीं कक्षा में लगभग 14 लाख से अधिक छात्रों ने एग्जाम में शामिल हुए।

यूं करें Maharashtra Board Class 12th HSC Result 2018 रिजल्ट चेक 

- स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट mahahsscboard.in, mahresult.nic.in को लॉग इन कर लें।
-  छात्र साइट के होम पेज पर (Maharashtra HSC Result 2018) का लिंक होगा। 
-  महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं  के छात्र (MH HSC Result 2018) लिंक पर क्लिक करें।
-  अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें।
- सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट (Maharashtra 12th / Plus two result 2018) पेज पर आ जाएगा।
- रिजल्ट (HSC Result 2018 / Class 12th Result 2018 Maharashtra Board) की कॉपी डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।  

SMS कर प्राप्त करें HSC 12वीं के नतीजे- 

महाराष्ट्र बोर्ड MH HSC 12वीं के छात्र बीएसनल मोबाइल द्वारा रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर MH HSC लिखना है और उसके बाद  57766 नंबर पर भेज दें। कुछ देर बाद यह नतीजे आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा। 

English summary :
Mahresults.nic.in HSC Results 2018: Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) is likely to declare the MSBSHSE HSC Result 2018 also known as MSBSHSE class 12th Results 2018 / Maharashtra HSC Result 2018 / Maharashtra 12th Plus two result 2018 today on 30th May at 1pm on it's official website mahahsscboard.in.


Web Title: Mahahsscboard.in MSBSHSE HSC Result 2018: Mahresults.nic.in HSC Result 2018 Maharashtra Board 12th / +2 will be live soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे