महागठबंधन की सहयोगी पार्टी राजद ने की जदयू नेता बलियावी पर कार्रवाई की मांग, कहा- भाषाई आतंक किसी को भी नहीं फैलाना चाहिए

By एस पी सिन्हा | Published: January 20, 2023 04:47 PM2023-01-20T16:47:11+5:302023-01-20T16:47:11+5:30

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू का नेतृत्व इस पूरे मामले पर जरूर संज्ञान लेगा। उन्होंने कहा कि गुलाम रसूल बलियावी हजारीबाग में बोल रहे थे। उन्हें पता होना चाहिए कि वैसे बयान देने वालों पर भाजपा ने भी कार्रवाई की थी।

Mahagathbandhan's ally RJD demands action on JDU leader ghulam Rasool Baliyavi | महागठबंधन की सहयोगी पार्टी राजद ने की जदयू नेता बलियावी पर कार्रवाई की मांग, कहा- भाषाई आतंक किसी को भी नहीं फैलाना चाहिए

महागठबंधन की सहयोगी पार्टी राजद ने की जदयू नेता बलियावी पर कार्रवाई की मांग, कहा- भाषाई आतंक किसी को भी नहीं फैलाना चाहिए

Highlightsजदयू नेता बलियावी के विवादित बयान पर राजद ने नाराजगी जाहिर कीराजद ने भी बलियावी की भाषा को आतंकी भाषा बताया हैमृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद सभी धर्म सभी वर्ग के लोगों का सम्मान करती है

पटना: झारखंड के हजारीबाग में जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के द्वारा विवादित बयान दिए जाने पर बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन की सहयोगी पार्टी राजद ने भी नाराजगी जाहिर की है।

राजद ने भी बलियावी की भाषा को आतंकी भाषा बताया है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जदयू नेता बलियावी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए जदयू से कार्रवाई की मांग तक कर दी है। उन्होंने जदयू नेता पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह का बयान बलियावी ने झारखंड में दिया है। वह कहीं से भी उचित नहीं है।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद सभी धर्म सभी वर्ग के लोगों का सम्मान करती है। महागठबंधन में जदयू भी है। जदयू के नेता ने गुलाम रसूल बलियावी के बयान को देखा होगा, हम मानते हैं कि जदयू ऐसे बयानवीरों पर लगाम लगाने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि भाषाई आतंक किसी को भी नहीं फैलाना चाहिए। राजनेताओं को इस तरह का बयान देने से परहेज करना चाहिए। कोई भी सभ्य समाज और राजनीतिक दल ऐसे बयान का समर्थन नहीं कर सकता है। 

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू का नेतृत्व इस पूरे मामले पर जरूर संज्ञान लेगा। उन्होंने कहा कि गुलाम रसूल बलियावी हजारीबाग में बोल रहे थे। उन्हें पता होना चाहिए कि वैसे बयान देने वालों पर भाजपा ने भी कार्रवाई की थी। फिर क्या कारण है कि उन्होंने इस तरह का बयान दिया? पार्टी को ऐसे बयान देने वाले लोगों पर नजर रखनी चाहिए। 

बता दें कि झारखंड के हजारीबाग में एक सभा के दौरान जदयू के पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने अपने भाषण में उन्होंने खूब भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया। शुक्रवार को भी उन्होंने कहा कि वह तो स्वीकार करते हैं कि उन्होंने कहा है कर्बला बना देंगे।
 

Web Title: Mahagathbandhan's ally RJD demands action on JDU leader ghulam Rasool Baliyavi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे