एक लाचार पिता को झेलना पड़ा सिस्टम की लापरवाही का नतीजा, बेटी के शव को खाट पर लेकर 35 किलोमीटर पैदल चला

By दीप्ती कुमारी | Published: May 9, 2021 03:44 PM2021-05-09T15:44:20+5:302021-05-09T15:44:20+5:30

मध्यप्रदेश के सिंगरौली गांव में एक पिता को अपनी 16 साल की बेटी का शव खाट पर रखकर 35 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा लेकिन सिस्टम ने उन्हें एम्बुलेंस भी उपलब्ध नहीं करवाया ।

madhya ptadesh father walks 35 km carrying his daughter body in cot | एक लाचार पिता को झेलना पड़ा सिस्टम की लापरवाही का नतीजा, बेटी के शव को खाट पर लेकर 35 किलोमीटर पैदल चला

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमध्यप्रदेश को सिंगरौली में एक पिता को अपनी बेटी के शव को खाट पर रखकर चलना पड़ा पोस्टमार्टम के लिए 35 किलोमीटर पैदल चला लाचार पिता, कहा- क्या करें पुलिस ने न तो एम्बुलेंस मुहैया कराया न ही कोई संजीदगी दिखाई

भोपाल :मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है । यहां एक लाचार पिता को अपनी बेटी का शव खाट पर लेकर 35 किलोमीटर तक पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ा । सिस्टम की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना हरकत का हर्जाना एक बेबस पिता को भुगतना पड़ा । यहां एक पिता अपनी बेटी की लाश को खाट पर रखकर रस्सी से बांधकर पोस्टमार्टम के लिए ली जाने को विवश है ।

क्या है पूरा मामला

एनडीटीवी की खबर के अनुसार , यह मामला सिंगरौली के निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के गड़ई गांव का है , जहां एक 16 साल की नाबालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इसकी सूचना परिजनों ने निवास पुलिस चौकी को दी लेकिन पुलिस प्रशासन व अन्य किसी जगह से कोई सहयोग न मिलने पर मृतका के लाचार पिता को अपनी बेटी का शव खाट पर लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए 35 किलोमीटर तक चलना पड़ा लेकिन पुलिस ने ना तो एंबुलेंस मुहैया कराया और ना ही मामले में  कोई संजीदगी दिखाई ।

वहीं इसपर मृतका के पिता ने कहा 'करें तो क्या करें पुलिस ने सहयोग नहीं किया शव बुलाने पर भी नहीं आया । अब इस सिस्टम से कितनी देर तक गुहार लगाते इसलिए मजबूरी में पोस्टमार्टम जैसी औपचारिकता पूरी करने के लिए शव को किसी तरह लेकर आ गए' ।
 

Web Title: madhya ptadesh father walks 35 km carrying his daughter body in cot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे