एक्शन में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन, सिंधिया समर्थकों को किया गया बर्खास्त

By राजेंद्र पाराशर | Published: May 18, 2020 07:38 PM2020-05-18T19:38:12+5:302020-05-18T19:38:12+5:30

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश में संगठन के जिन पदाधिकारियों द्वारा पिछले दिनों सोशल मीडिया, समाचार पत्रों एवं अन्य तरीकों से अपना संगठनात्मक पद एवं सदस्यता से इस्तीफा दिया गया है, उन्हें स्वीकार कर लिया गया है.

madhya pradesh: Youth Congress sacked jyotiraditya scindia supporters | एक्शन में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन, सिंधिया समर्थकों को किया गया बर्खास्त

आगामी समय में प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव की दृष्टि से निष्क्रियता एवं संगठनात्मक कदाचार किया जा रहा है

Highlightsमध्यप्रदेश युवा कांग्रेस संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों को उनके पद से बर्खास्त किया गया है.जिन्हें बर्खास्त किया गया, उनमें अधिकांश सिंधिया समर्थक पदाधिकारी शामिल हैं.

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला और विधानसभाओं के पदाधिकारियों को उन्हें उनके पद एवं युवा कांग्रेस की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है. मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा यह निर्णय राष्ट्रीय कार्यालय की सहमति उपरांत लिया गया है. जिन्हें बर्खास्त किया गया, उनमें अधिकांश सिंधिया समर्थक पदाधिकारी शामिल हैं.

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश में संगठन के जिन पदाधिकारियों द्वारा पिछले दिनों सोशल मीडिया, समाचार पत्रों एवं अन्य तरीकों से अपना संगठनात्मक पद एवं सदस्यता से इस्तीफा दिया गया है, उन्हें स्वीकार कर लिया गया है. इसके साथ ही आगामी समय में प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव की दृष्टि से निष्क्रियता एवं संगठनात्मक कदाचार किया जा रहा है, उन्हें भी पद एवं सदस्यता से बर्खास्त किया गया है. माना जा रहा है कि इनमें अधिकांश सिंधिया समर्थक शामिल हैं.

इन्हें किया बर्खास्त

युवक कांग्रेस द्वारा जिन लोगों को बर्खास्त किया गया, उनमें मुरैना जिले से दीपेश गर्ग, प्रदेश सचिव, भिंड से हरवीर सिंह कुशवाह, प्रिंस दुबे प्रदेश महासचिव एवं सचिव, ग्वालियर से लवी खण्डेलवाल, कुलदीप शर्मा, प्रदेश सचिव, हरेन्द्रसिंह यादव, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तथा शैलेन्द्र चौहान, विधानसभा अध्यक्ष ग्वालियर, दतिया जिले के अंतर्गत भांडेर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रामू, गुना से क्षितिज लुंबा-प्रदेश महामंत्री, अमित सोनी, कविन्द्र पटेल दोनों ही जिला कार्यवाहक अध्यक्ष तथा आशीष बिंदल विधानसभा अध्यक्ष, बमोरी, जिला अशोकनगर से यशवंत चौधरी-प्रदेश सचिव, अरविंद जैन, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, सागर से अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री, अरविंदसिंह राजपूत विधानसभा अध्यक्ष सुरखी, रायसेन जिले से राजेन्द्र सिंह मीना, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, देवास जिले से वरूण चौधरी, प्रदेश सचिव, शिवम चौधरी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, लोकेन्द्रसिंह मेरूखेड़ी एवं मनीष माहेश्वरी दोनों ही जिला महामंत्री, धार जिले से दिनेश गिरवाल-प्रदेश सचिव, विजय सिंह पवार-बदनावर विधानसभा अध्यक्ष, इंदौर जिले से पवन जायसवाल, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष, विजय सिंह चौहान कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष, सांवेर तथा पंकज शर्मा-विधानसभा उपाध्यक्ष, इदौर क्रमांक-2, मंदसौर जिले से संदीप सिंह बना, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, पवन जोशी, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शामगढ़, सुमित रावत, सुवासरा, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह परिहार, रतलाम जिले के जावरा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज चारोड़िया के भी इस्तीफे स्वीकार कर उन्हें युवा कांग्रेस की प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता से बर्खास्त किया गया है.

Web Title: madhya pradesh: Youth Congress sacked jyotiraditya scindia supporters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे