Weather forecast: एमपी में प्रचंड गर्मी, तूफान निसर्ग के कारण भारी बारिश, तापमान में गिरावट, येलो अलर्ट जारी
By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 5, 2020 04:25 PM2020-06-05T16:25:00+5:302020-06-05T16:25:00+5:30
निसर्ग के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं भोपाल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा चंबल संभाग के जिलों कहीं वर्षा दर्ज की गई.
भोपालः मध्य प्रदेश में चक्रवर्ती तूफान निसर्ग के कारण भारी गर्मी में बरसात की स्थिति बन गई है. राज्य के अधिकांश स्थानों पर बीते 24 घंटों बेमौसम बरसात दर्ज की गई. इसके कारण अधिकतम तापमान में लगभग सभी स्थानों पर गिरावतट दर्ज की गई.
निसर्ग के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं भोपाल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा चंबल संभाग के जिलों कहीं वर्षा दर्ज की गई.
मौसम कार्यालय के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य के हटा में 15, मनगवा, सिहोवल 13, सिंरोज 12, पवई 11, रीवा और पन्ना में 10, हनुमना, सतना, मउगंज, गुढ़, रामनगर, अजयगढ़ और लटेरी में 9, अमरपाटन एवं नागौद में 8, सीधी, रामपुर, बाघेलान, सिरमौर एवं पटेरा में 7, दमोह, गुनौर, सागर, गंजबासौदा एवं विदिशा में 6 सेमी दर्ज की गई.
बेमौसम बरसात के कारण यहा के सभी संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस सीधी में दर्ज किया गया. जबकि पिछले दिनों में राज्य में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था.
मौसम कार्यालय के अनुसार आगामी 24 घंटों में राज्य के उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में तथा कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, शिवपुरी, ग्वालियर एवं श्योपुरकला जिलों में कहीं कहीं वर्षा या गरज चमंक के साथ बौछारे पड़ सकती है. मौसम कार्यालय ने आगामी 24 घंटों में येलो अलर्ट जारी करते हुए उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई है.