MP Taja Samachar:  उज्जैन में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस आया सामने, खांसी की शिकायत होने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

By बृजेश परमार | Published: March 25, 2020 09:37 AM2020-03-25T09:37:59+5:302020-03-25T09:37:59+5:30

कोरोना वायरसः उज्जैन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज का नाम राबिया बी हैं और वह जानसापूरा निवासी हैं। राबिया के पति कुतुबुद्दीन ने उन्हें 22 मार्च को चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।

Madhya Pradesh: Ujjain reports first confirmed coronavirus case, 65 years old women got positive | MP Taja Samachar:  उज्जैन में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस आया सामने, खांसी की शिकायत होने पर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

उज्जैन में कोरोना का पहला केस। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। एक मरीज की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज का इलाज एम वाय अस्पताल में चल रहा है और वह फिलहाल ठीक है।

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। एक मरीज की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज का इलाज एम वाय अस्पताल में चल रहा है और वह फिलहाल ठीक है। इसके अलावा इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

उज्जैन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज का नाम राबिया बी हैं और वह जानसापूरा निवासी हैं। राबिया के पति कुतुबुद्दीन ने उन्हें 22 मार्च को चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उन्हें केवल एक दिन ही सर्दी खांसी की बीमारी होना बताया गया। 

उन्होंने बताया कि खांसी के चलते उसी दिन मरीज को माधव नगर अस्पताल शिफ्ट कर लिया गया और माधवनगर अस्पताल में ट्रीटमेंट देने के बाद के दौरान कोरोना के लक्षण पाए गए। इसके बाद राबिया को एम वाय अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि राबिया बी की आयु 65 वर्ष है। वे न तो विदेश गई हैं और नहीं उनके किसी परिजन की विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री रही है। 

बता दें, इस समय कोरोना वायरस को लेकर विश्व में हंगामा बरपा हुआ है और पूरा भारत लॉकडाउन है। केवल खाने-पीने की चीजों के लिए ही अनुमति दी जा रही है। वहीं, लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कोरोना वायरस के विश्वभर में अबतर 4 लाख, 22 हजार, 629 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 18 हजार, 895 लोगों की मौत हो चुकी है और एक लाख, 8 हजार, 879 लोगों को ठीक किया जा चुका है। 

Web Title: Madhya Pradesh: Ujjain reports first confirmed coronavirus case, 65 years old women got positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे