मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ठंडी चाय पिलाकर बुरे फंसे आपूर्ति अधिकारी, SDM ने नोटिस जारी किया, DM ने वापस लिया

By शिवेंद्र राय | Published: July 12, 2022 05:48 PM2022-07-12T17:48:52+5:302022-07-12T17:52:04+5:30

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खजुराहो एयरपोर्ट पर ठंडी चाय पिलाने के लिए सप्लाई ऑफिसर को नोटिस जारी करने का मामला सोशल मीडिया में छाया रहा। जब कांग्रेस इसे लेकर हमलावर हुई तब छतरपुर के जिलाधिकारी की तरफ से नोटिस रद्द कर दिया गया।

Madhya Pradesh Supply officers lands in trouble for cold tea to Chief Minister Shivraj Singh Chouhan | मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ठंडी चाय पिलाकर बुरे फंसे आपूर्ति अधिकारी, SDM ने नोटिस जारी किया, DM ने वापस लिया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( फाइल फोटो)

Highlightsशिवराज चौहान ठंडी चाय पिलाकर एक अधिकारी बुरे फंस गएएसडीएम ने सप्लाई ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दियाबाद में जिलाधिकारी की तरफ से नोटिस रद्द कर दिया गया

छतरपुर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ठंड़ी चाय पिलाकर एक अधिकारी बुरे फंस गए। जैसे ही मामला सामने आया एसडीएम ने सप्लाई ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। हालांकि बाद में जब सोशल मीडिया पर जब इसे लेकर हंगामा मचा तब नोटिस निरस्त कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को चौहान को ठंड़ी चाय पिलाने का मामला छतरपुर जिले का है। ये घटना सोमवार 11 जुलाई की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जा रहे थे। अपनी यात्रा के दौरान शिवराज सिंह चौहान कुछ देर के लिए खजुराहो एयरपोर्ट पर रुके थे। सीएम शिवराज के साथ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भी थे। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर रुकने के दौरान शिवराज सिंह चौहाव को जो चाय परोसी गई वो ठंडी थी। जैसे ही ये बात बाहर आई एसडीएम डीपी द्विवेदी ने जूनियर सप्लाई अधिकारी राकेश कान्हूआ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया और  तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा।

नोटिस में क्या लिखा था

छतरपुर के राजनगर इलाके के एसडीएम डीपी द्विवेदी ने जो नोटिस जारी किया उसमें कहा गया,

"बीती 11 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रांजिट विजिट के लिए खजुराहो आए थे. तब मेन्यू के मुताबिक चाय, नाश्ता के इंतजाम का जिम्मा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (जूनियर सप्लाई ऑफिसर) राकेश कन्हुआ को दिया गया था। लेकिन जो चाय सीएम को उपलब्ध कराई गई थी, उस चाय का स्तर सही नहीं था और वो ठंडी थी। इससे जिला प्रशासन को अशोभनीय स्थिति का सामना करना पड़ा और प्रोटोकॉल का पालन करने पर सवाल उठा। आपका व्यवस्था के दौरान कोताही बरतना प्रोटोकॉल के विपरीत है। क्यों ना आपके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। आपका जवाब 3 दिनों के अंदर न मिलने पर आपके खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।"

सप्लाई ऑफिसर को नोटिस भेजने के मामले को जब कांग्रेस ने उछाला तब छतरपुर के जिलाधिकारी की तरफ से इसे निरस्त कर दिया गया। राजनगर के एसडीएम को लिखे एक पत्र में छतरपुर के जिलाधिकारी संदीप जीआर ने कहा कि ठंडी चाय के संबंध में और प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर सीएम की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। ऐसे में नोटिस को निरस्त करें।

Web Title: Madhya Pradesh Supply officers lands in trouble for cold tea to Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे