लाइव न्यूज़ :

शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ दी सामूहिक गिरफ्तारी, कहा- अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा किसानों के हक की लड़ाई

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 28, 2019 06:03 IST

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सामूहिक गिरफ्तारी दी. चौहान ने कहा कि  कमलनाथ सरकार ने बहुत बड़े-बड़े वादे किए लेकिन पूरे एक भी नहीं हुए.

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश में जगह-जगह सोयाबीन की फसलों में अफलन की स्थिति है. ऐसे में कमलनाथ सरकार की ड्यूटी है कि वह तत्काल सर्वे कराएं और किसानों को मुआवजे और राहत की राशि उपलब्ध कराए. सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण प्रदेश के किसान बेहाल हैं. प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया है.

मध्य प्रदेश में जगह-जगह सोयाबीन की फसलों में अफलन की स्थिति है. ऐसे में कमलनाथ सरकार की ड्यूटी है कि वह तत्काल सर्वे कराएं और किसानों को मुआवजे और राहत की राशि उपलब्ध कराए. मैं मध्यप्रदेश के किसानों की समस्या को लेकर चिंतित और उनके हक की लडाई लडने के लिए तत्पर हूं. मैं अपनी अंतिम सांस तक किसानों के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा. यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने आगर मालवा के बड़ौद में किसान आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कही.चौहान ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सामूहिक गिरफ्तारी दी. चौहान ने कहा कि  कमलनाथ सरकार ने बहुत बड़े-बड़े वादे किए लेकिन पूरे एक भी नहीं हुए. सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण प्रदेश के किसान बेहाल हैं. प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया है.

 उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए किसान भगवान है. किसानों की तकलीफों को हमने दूर करने का काम किया था, परंतु कमलनाथ सरकार आते ही किसान की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. प्रदेश सरकार ने किसानों को बर्बाद करने का काम किया है.  

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने सोयाबीन के किसानों की बर्बाद फसलों के मुआवजे और फसल बीमा योजना की राशि एवं 2 लाख रुपये की कर्जमाफी की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ सामूहिक गिरफ्तारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के दर्द को समझे और 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा राशि और फसल बीमा योजना का भी पैसा दे. साथ ही 2 लाख रुपए तक कर्ज माफी का भी अपना वादा पूरा करे. 

उन्होंने कहा कि समय रहते अगर सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो किसानों के साथ यह फसलें अब मंत्रालय में उनके सामने रखूंगा और मुआवजे की मांग करूंगा. उन्होंने कहा कि किसान पीडित है, सरकार उसकी सुध ले. जो फसलें खराब हुई है उसका सर्वे कराए और मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर अगर सर्वे नहीं हुआ तो कांग्रेस के मंत्री जहां भी जाएंगे, वहां उनका घेराव होगा.

मामा मुख्यमंत्री होता तो उतार देता हेलीकॉप्टर

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों ने अपने खेतों में खाद, बीज, पानी और दवा डाली परंतु सब बर्बाद हो गया. एक तरफ कमलनाथ ने कर्जमाफी का ढिंढोरा पीटा तो दूसरी तरफ किसानों की उधार लेकर उगाई सोयाबीन फसल बर्बाद हो गयी. उन्होंने बताया कि बीते दिनों इंदौर प्रवास के दौरान रास्ते में आष्टा, देवास के किसान मिले, उन्होंने अपनी बर्बाद फसल दिखाते हुए कहा कि मामा मुख्यमंत्री होता तो अब तक हैलीकॉप्टर उतार देते.

टॅग्स :शिवराज सिंह चौहानभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसकमलनाथमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी