Madhya Pradesh ki khabar: और माता-पिता ने नाम रखा ‘लॉकडाउन’, हर किसी का बना चहेता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2020 08:06 PM2020-04-07T20:06:57+5:302020-04-07T20:06:57+5:30

सोमवार को शहर के एक निजी अस्पताल में बछेरी गांव के रघुनाथ माली की पत्नी मंजू (24) ने एक बेटे को जन्म दिया। जन्म के तत्काल बाद ही मंजू और उसके पति रघुनाथ माली ने अपने नवजात बेटे का नाम 'लॉकडाउन' रख दिया।

madhya pradesh sheopur parents named 'lockdown' everyone's favorite | Madhya Pradesh ki khabar: और माता-पिता ने नाम रखा ‘लॉकडाउन’, हर किसी का बना चहेता

दिन को यादगार बनाने के लिए हमने अपने बेटे का नाम 'लॉकडाउन' रखा है। 

Highlightsदेश में लागू लॉकडाउन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपने बेटे का नाम 'लॉकडाउन' रखा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की अपील की है।

श्योपुरः मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के आदिवासी विकास खंड कराहल के बछेरी गांव में सोमवार को जन्म लेने वाले एक बच्चे का नाम उसके माता-पिता ने ‘लॉकडाउन’ रखा है।

उनका कहना है कि कोरोना वायरस की महामारी के प्रसार पर रोक के लिए देश में लागू लॉकडाउन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपने बेटे का नाम 'लॉकडाउन' रखा है। सोमवार को शहर के एक निजी अस्पताल में बछेरी गांव के रघुनाथ माली की पत्नी मंजू (24) ने एक बेटे को जन्म दिया। जन्म के तत्काल बाद ही मंजू और उसके पति रघुनाथ माली ने अपने नवजात बेटे का नाम 'लॉकडाउन' रख दिया।

श्योपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बछेरी गांव निवासी मंजू माली दूसरी बार मां बनी हैं। तीन साल पहले उसने बेटी को जन्म दिया था। रघुनाथ माली ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे श्योपुर के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां ऑपरेशन से हुए प्रसव में मंजू ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।

जन्म के बाद नवजात का जन्म प्रमाणपत्र बनने और उसमें नाम लिखने की बात आई तो नवजात की माँ मंजू और मैंने अपने बेटे का नाम लॉकडाउन रख दिया। रघुनाथ माली और मंजू ने बताया कि पूरे संसार में फैली इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की अपील की है। इस संकट की घड़ी से निबटने के लिए पूरा देश एकजुट है। इसी दिन को यादगार बनाने के लिए हमने अपने बेटे का नाम 'लॉकडाउन' रखा है। 

Web Title: madhya pradesh sheopur parents named 'lockdown' everyone's favorite

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे