मध्य प्रदेश: पार्वती नदी से मिल रहे हैं सोने-चांदी के सिक्के! अफवाह फैलने के बाद कई दिन से लोग खुदाई में जुटे

By विनीत कुमार | Published: January 11, 2021 08:30 AM2021-01-11T08:30:30+5:302021-01-11T08:40:35+5:30

पिछले करीब एक हफ्ते से मध्य प्रदेश में पार्वती नदी में सोने और चांदी के सिक्के मिलने की अफवाह के बाद लोगों की भीड़ शिवपुरा और गणूपुरा गांव में जुट रही है। आलम ये है कि प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा है।

Madhya Pradesh Rajgarh district People dig Parvati river in search of gold and silver coins | मध्य प्रदेश: पार्वती नदी से मिल रहे हैं सोने-चांदी के सिक्के! अफवाह फैलने के बाद कई दिन से लोग खुदाई में जुटे

मध्य प्रदेश में पार्वती नदी में सोने-चांदी के सिक्के मिलने की अफवाह (फोटो- एएनआई)

Highlightsराजगढ़ जिले में पार्वती नदी में सोने और चांदी के सिक्के मिलने की अफवाह मध्य प्रदेश सहित राजस्थान से भी पहुंचे लोग नदी की खुदाई करने, किसी को ऐसा कुछ नहीं मिलाकरीब 8 दिन पहले मछुआरों को नदी से कुछ सिक्के मिलने के बाद फैली है अफवाह

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पार्वती नदी में सोने और चांदी के सिक्के मिलने की अफवाह ने यहां लोगों की भीड़ काफी बढ़ा दी है। जिले के शिवपुरा और गणूपुरा गांव में पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश सहित राजस्थान से भी बड़ी संख्या में लोग सोने और चांदी के सिक्के खोजने पहुंच गए हैं।

अफवाह कुछ ऐसी फैली कि पिछले करीब पांच दिन से कई लोग यहां नदी खोदने में लगे हैं। लोग सुबह से लेकर शाम तक कुंदाल, फावड़ा लेकर खुदाई में लगे रहते है। लोगों को विश्वास है कि यहां से मुगलकाली सोने और चांदी के सिक्के मिलेंगे। 

वैसे, ये और बात है कि अभी तक किसी को कुछ नहीं मिला है। अब हालात ये है कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन को पुलिस को तैनात करना पड़ा है।

पार्वती नदी में सोने के सिक्के की अफवाह कैसे फैली

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एक स्थानीय शख्स ने बताया, 'करीब 8 दिन पहले यहां कुछ मछुआरों को कुछ सिक्के मिले। इसके बाद से ही ये बात फैली और धीरे-धीरे यहां बड़ी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया।'

बहरहाल, स्थानीय मीडिया के अनुसार सोने के सिक्के खोजने में बुजुर्ग महिलाओं से लेकर बच्चे भी शामिल हैं। इस कारण नदी के किनारों पर काफी संख्या में छोटे-छोटे गड्डे बन गए। किसी को अभी तक कुछ मिला नहीं है लेकिन लोगों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है।

बता दें कि शिवपुरा गांव सीहोर और राजगढ़ जिले की सीमा पर स्थित है। पार्वती नदी इन दोनों जिलों को काटती है। अफवाह फैलने की जानकारी जब जब राजस्व विभाग को लगी तो वहां तहसीलदार भी देखने के लिए पहुंचे। वहां सिक्के तो नहीं मिले, हालांकि गांव के लोग बड़ी संख्या में खुदाई करते हुए जरूर नजर आए।

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार राजस्व विभाग के नरसिंहगढ़ के नायब तहसीलदार राजेंद्र शर्मा ने कहा, 'हमें पांच दिन पहले इसकी जानकारी मिली थी। इसके बाद हमने पुलिस और विभाग को अलर्ट किया। ऐसा नहीं है कि कोई बहुमूल्य सिक्के मिले हैं। केवल कुछ पुराने सिक्के मिले हैं। संभव है कि वे ऐसे सिक्के हों जो पुराने समय में लोगों ने रिवाज के तहत नदी में डाले हों।'

Web Title: Madhya Pradesh Rajgarh district People dig Parvati river in search of gold and silver coins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे