मध्यप्रदेश: थम नहीं रही कुत्तों के तबादलों पर सियासत, BJP ने साधा निशाना तो कांग्रेस जवाब देने पर उतरी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 16, 2019 08:48 PM2019-07-16T20:48:12+5:302019-07-16T20:48:12+5:30

सलूजा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा सोच और विचार से गरीब भाजपा के लोगों के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं बचा है. यही कारण है कि वे अब पुलिस डाग पर ही राजनीति कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान के शासन काल में भी पुलिस मुख्यालय ने पुलिस डाग हैडलर के स्थानांतरण किए थे. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.

Madhya Pradesh: Politics on transferring dogs not being end | मध्यप्रदेश: थम नहीं रही कुत्तों के तबादलों पर सियासत, BJP ने साधा निशाना तो कांग्रेस जवाब देने पर उतरी

File Photo

Highlightsमध्यप्रदेश में कुत्तों के तबादलों को लेकर सियासत थम नहीं रही है. भाजपा द्वारा उठाए इस मुद्दे पर अब कांग्रेस नेता करारा जवाब दे रहे हैं.भाजपा नेताओं ने भी कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार द्वारा बीते दिनों कुत्तों के किए तबादलों को लेकर भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया था. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसे लेकर सरकार को घेरते नजर आए, मगर अब कांग्रेस ने पलटवार करना शुरु कर दिया है.

मध्यप्रदेश में कुत्तों के तबादलों को लेकर सियासत थम नहीं रही है. भाजपा द्वारा उठाए इस मुद्दे पर अब कांग्रेस नेता करारा जवाब दे रहे हैं. वहीं भाजपा नेताओं ने भी कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार द्वारा बीते दिनों कुत्तों के किए तबादलों को लेकर भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया था. 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसे लेकर सरकार को घेरते नजर आए, मगर अब कांग्रेस ने पलटवार करना शुरु कर दिया है. कांग्रेस की ओर से लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा नेताओं को इस मुद्दे पर घेरा है. उन्होंने इसे लेकर भाजपा के नेताओं को 'कुत्तों जैसी मानसिकता वाला' बताया. 

वर्मा का यह बयान आया ही था कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की ओर से मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बयान जारी किया. सलूजा ने कहा कि कुत्तों के नाम पर राजनीति करने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब मुख्यमंत्री थे, तब भी प्रदेश में पुलिस डाग हैडलर के ट्रांसफर आदेश होते थे. 

सलूजा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा सोच और विचार से गरीब भाजपा के लोगों के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं बचा है. यही कारण है कि वे अब पुलिस डाग पर ही राजनीति कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान के शासन काल में भी पुलिस मुख्यालय ने पुलिस डाग हैडलर के स्थानांतरण किए थे. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. दुखद है कि एक विषयहीन मुद्दे को विवादित बनाकर भाजपा मीडिया में छपने के लिए घृणित राजनीति कर रही है. 

प्रदेश के 13 वर्ष के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह इस मुद्दे पर झूठी राजनीति कर रहे है. सलूजा ने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री को उनके शासन काल में हुए स्थानांतरण के आदेश स्मरणार्थ भेज रहे हैं, जिससे उन्हें इस मुद्दे पर वास्तविकता का ज्ञान याद आये. प्रदेश की जनता भी यह जान सके कि भाजपा किस तरह की गुमराह करने वाली घृणित राजनीति करती है.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सरकार ने तबादला करते हुए 46 कुत्तों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज दिया है. इसके अलावा कुत्तों के साथ उनके डाग हैंडलर का भी तबादला कर दिया गया है.

हम प्रदेश के लोगों के विश्वसीय डॉग है: शर्मा

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान का जवाब दिया है. शर्मा ने कहा कि हां हम डाग हैं, हम मध्य प्रदेश के लोगों के लिए विश्वसनीय डाग हैं और हम अपने और सुरक्षा बलों के लिए आवाज उठाना जारी रखेंगे. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि हां हम कुत्ते हैं, जनता के बफादार कुत्ते हैं. देश और जनता की रक्षा के लिए आवाज उठाते रहेंगे.

Web Title: Madhya Pradesh: Politics on transferring dogs not being end

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे