लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: रोजगार की मांग कर रहे बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By भाषा | Updated: August 18, 2021 22:26 IST

Open in App

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोजगार की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वैसे पुलिस का कहना है कि इन पर न्यूनतम बल का प्रयोग किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारी बेरोजगार युवाओं पर उस वक्त लाठीचार्ज शुरू किया जब इन प्रदर्शनकारियों ने खाली पड़े शासकीय पदों को भरने और उन्हें नौकरी देने की अपनी मांगों के समर्थन में शहर के नीलम पार्क से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च शुरू किया। उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने नारेबाजी कर रहे इन युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया। इस बीच, प्रदर्शन कर रहे युवकों पर पुलिस लाठीचार्ज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गये। ये प्रदर्शनकारी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भोपाल में ‘मूवमेंट अगेंस्ट अनइंप्लॉयमेंट’ के झंडे तले एकत्र हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले कई सालों से खाली पड़े पदों पर भर्ती नहीं निकाली है, जिससे बेरोजगार युवा अब रोजगार पात्रता की आयु पार कर रहे हैं। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हमें शहर से काफी दूर छोड़ दिया। जहांगीराबाद पुलिस थाना प्रभारी वीरेन्द्र चौहान ने ‘भाषा’ को बताया कि इन बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन शहर के टी टी नगर पुलिस थाना इलाके स्थित रोशनपुरा में होना तय था, लेकिन ये लोग जहांगीराबाद पुलिस थाना इलाके नीलम पार्क में जमा हो गये और उसके बाद वहां से रोशनपुरा जाने के लिए राजभवन की ओर दौड़ लगाने लगे और उन्होंने रास्ता जाम कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘राजभवन बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए पुलिस ने उन्हें पुलिस मुख्यालय के पास रोकने की कोशिश की। लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों पर न्यूनतम बल का प्रयोग किया।’’ चौहान ने बताया कि इस घटना में चार पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं हैं। पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अज्ञात 100 से 150 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 341, 149 एवं 353 के तहत मामला दर्ज किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस लाठीचार्ज का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह पुलिस की बर्बरता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रोजगार व भर्ती की माँग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर रहे प्रदेश भर के युवाओं पर पुलिस का बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज। रोजगार माँग रहे युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। बेहद निंदनीय व शर्मनाक। एक लाख रोजगार प्रति वर्ष का वर्षों से दावा करने वाली शिवराज सरकार की यह है हकीकत।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट'सहवाग ने मेरे मुंह पर कुछ कहा होता तो बचता नहीं', पत्रकार के सवाल पर भड़के शोएब अख्तर

भारतबिहार: मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के पास 30 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद, राजभवन भी आया सवालों के घेरे में, भाजपा विधायक ने उठाए सवाल

भारतरावत की अमरिंदर से मुलाकात, बिजली दरें कम करने को कहा

भारतअसम के मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को परियोजनाओं की प्रगति के बारे में बताया

भारतनाम पूछे जाने के बाद भीड़ द्वारा पीटे गए चूड़ी विक्रेता ने फर्जी पहचान पत्र बनवाने से किया इनकार

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत