मध्य प्रदेश : वाहन से टक्कर मारकर लोगों को घायल करने के आरोप में पुलिस निरीक्षक निलंबित

By भाषा | Updated: December 7, 2021 12:51 IST2021-12-07T12:51:38+5:302021-12-07T12:51:38+5:30

Madhya Pradesh: Police inspector suspended for injuring people after being hit by vehicle | मध्य प्रदेश : वाहन से टक्कर मारकर लोगों को घायल करने के आरोप में पुलिस निरीक्षक निलंबित

मध्य प्रदेश : वाहन से टक्कर मारकर लोगों को घायल करने के आरोप में पुलिस निरीक्षक निलंबित

खंडवा (मप्र), सात दिसंबर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक पुलिस निरीक्षक को कथित तौर पर शराब के नशे में वाहन से टक्कर मारकर दो लोगों को घायल करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वाहन से टक्कर मारने की यह घटना रविवार रात पड़ोसी जिले खरगोन के भीकनगांव कस्बे में हुई। खंडवा के जिला पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पंधाना थाना प्रभारी अंतिम पवार को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है।

खरगोन के एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया था कि मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि निरीक्षक शराब के नशे में था। इस दौरान पवार ने एसयूवी से टक्कर मारकर दो लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने कहा कि पवार के खिलाफ भीकनगांव थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Police inspector suspended for injuring people after being hit by vehicle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे