पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की सबसे अधिक कीमत मध्य प्रदेश में, पेट्रोल पंप मालिकों ने 5 प्रतिशत टैक्स बढ़ाने का किया विरोध

By भाषा | Published: September 22, 2019 06:11 AM2019-09-22T06:11:53+5:302019-09-22T06:11:53+5:30

राजस्थान में पेट्रोल मध्यप्रदेश की तुलना में 4.99 रुपये प्रति लीटर सस्ता है, जबकि डीजल 1.86 रुपये सस्ता है। वहीं, महाराष्ट्र में पेट्रोल एवं डीजल मध्यप्रदेश के मुकाबले करीब 2.50 रुपये सस्ता बिक रहा है। इससे लोग पड़ोसी राज्यों में अपने वाहनों में पेट्रोल एवं डीजल भरवाएंगे, जिससे हमारे कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।’’ 

Madhya Pradesh Petrol pump owners cry foul over VAT hike | पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की सबसे अधिक कीमत मध्य प्रदेश में, पेट्रोल पंप मालिकों ने 5 प्रतिशत टैक्स बढ़ाने का किया विरोध

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदोनों पेट्रोलियम पदार्थों पर पांच प्रतिशत वैट बढ़ाने के बाद मध्यप्रदेश में डीजल पर 23 प्रतिशत वैट हो गया है, जबकि पेट्रोल पर 33 प्रतिशत। डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त सेस लगाया जा रहा है

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर पांच प्रतिशत मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ाये जाने का पेट्रोल पंप मालिकों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि इस बढ़ोत्तरी के साथ मध्यप्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल के भाव देश में सबसे अधिक हो गये हैं। 

कांग्रेस सरकार ने राज्य में भारी वर्षा के कारण हुए व्यापक नुकसान से निपटने के वास्ते आवश्यक अतिरिक्त धन जुटाने के लिए शराब, पेट्रोल और डीजल पर शुक्रवार मध्यरात्रि से पांच प्रतिशत वैट बढ़ा दिया है। 

मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इस बढ़ोत्तरी के बाद मध्यप्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल के भाव देश में सबसे अधिक हो गये हैं। इसका हम विरोध करेंगे और जल्द ही अपने पेट्रोल पंपों को बंद रखने के लिए योजना बनाएंगे।’’ 

उन्होंने कहा कि इस बढ़ोत्तरी के साथ ही भोपाल में डीजल 3.13 रुपये महंगा हो गया है, जबकि पेट्रोल के भाव में 3.24 रुपये का इजाफा हुआ है। यहां शनिवार को पेट्रोल 81.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.78 रुपये प्रति लीटर बिका। सिंह ने दावा करते हुए कहा, ‘‘मध्यप्रदेश के समीपवर्ती राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एवं डीजल मध्यप्रदेश से सस्ता मिल रहा है। 

उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में पेट्रोल मध्यप्रदेश की तुलना में 4.99 रुपये प्रति लीटर सस्ता है, जबकि डीजल 1.86 रुपये सस्ता है। वहीं, महाराष्ट्र में पेट्रोल एवं डीजल मध्यप्रदेश के मुकाबले करीब 2.50 रुपये सस्ता बिक रहा है। इससे लोग पड़ोसी राज्यों में अपने वाहनों में पेट्रोल एवं डीजल भरवाएंगे, जिससे हमारे कारोबार पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।’’ 

इन दोनों पेट्रोलियम पदार्थों पर पांच प्रतिशत वैट बढ़ाने के बाद मध्यप्रदेश में डीजल पर 23 प्रतिशत वैट हो गया है, जबकि पेट्रोल पर 33 प्रतिशत। इसके अलावा, डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त सेस लगाया जा रहा है, जबकि पेट्रोल पर 3.5 रूपये प्रति लीटर अतिरिक्त सेस लिया जा रहा है।

Web Title: Madhya Pradesh Petrol pump owners cry foul over VAT hike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे