मध्य प्रदेशः पिज्जा खाने के बाद पूरे परिवार की बिगड़ी थी तबीयत, अब पिज्जा हट ने दी सफाई 

By रामदीप मिश्रा | Published: December 28, 2018 08:49 PM2018-12-28T20:49:11+5:302018-12-28T20:49:11+5:30

पिज्जा हट ने सफाई दी है और कहा है कि एक जिम्मेदार ब्रांड के रूप में, हम खाद्य पदार्थों की स्वच्छता का सर्वाधिक ध्‍यान रखते हैं। इसमें हमारे सभी स्टोरों में अपनाई जाने वाली सुरक्षा एवं स्वच्छता की कड़ी और नियमित जांच शामिल है।

madhya pradesh: people falls ill after eating pizza and pizza hut statement | मध्य प्रदेशः पिज्जा खाने के बाद पूरे परिवार की बिगड़ी थी तबीयत, अब पिज्जा हट ने दी सफाई 

मध्य प्रदेशः पिज्जा खाने के बाद पूरे परिवार की बिगड़ी थी तबीयत, अब पिज्जा हट ने दी सफाई 

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में पिज्जा खाने के बाद एक परिवार के कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत गोरखपुर थाने में दर्ज करवाई थी और पिज्ज़ा शॉप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

इस घटना के बाद पिज्जा हट ने सफाई दी है और कहा है कि एक जिम्मेदार ब्रांड के रूप में, हम खाद्य पदार्थों की स्वच्छता का सर्वाधिक ध्‍यान रखते हैं। इसमें हमारे सभी स्टोरों में अपनाई जाने वाली सुरक्षा एवं स्वच्छता की कड़ी और नियमित जांच शामिल है। हमारे लिए ग्राहकों की सेहत और ब्रांड को लेकर उनका अनुभव हमारी पहली और महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।

उन्होने कहा कि हमने अपनी टीमों से घटना की विस्तृत जांच करने और आवश्यकता के अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है। हम बाहरी जांच एजेंसी के लिए पूरा सहयोग करने को पूर्ण रूप से तैयार है।

बता दें, रामपुर गोरखपुर निवासी एक परिवार के सदस्यों ने अपने घर पर पिज्ज़ा पार्टी की थी, जिसमें पिज्ज़ा खाने के करीब दो घंटे बाद से एक-एक कर परिवार से सभी सदस्यों को उल्टी होने लग गई थीं और तबीयत बिगड़ गई थी। इस घटना के बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 बंदरिया तिराहा के पास निवासी 35 वर्षीय कुलदीप ठाकुर ने बताया था कि घर के सभी सदस्यों को पिज्ज़ा खाने की इच्छा हुई थी, इसलिए उन्होंने रसल चौक स्थित पीज्जा हट से पिज्ज़ा ऑर्डर किया था. रात करीब 10.30 बजे कुलदीप ठाकुर, उसकी पत्नी 32 वर्षीय पूनम ठाकुर, बेटी 4 वर्षीय स्वरा ठाकुर, साला 18 वर्षीय सजल, साली 17 वर्षीय इशिता एवं 15 वर्षीय पायल ने पीज्जा पार्टी करते हुए पीज्जा खाया और कुछ देर बातचीत करने के बाद सो गए थे. 

Web Title: madhya pradesh: people falls ill after eating pizza and pizza hut statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे