मध्यप्रदेश : जबलपुर में आवारा कुत्तों के काटने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत
By भाषा | Updated: February 16, 2021 00:00 IST2021-02-16T00:00:05+5:302021-02-16T00:00:05+5:30

मध्यप्रदेश : जबलपुर में आवारा कुत्तों के काटने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत
जबलपुर (मप्र), 15 फरवरी जबलपुर में आवारा कुत्तों के काटने के कारण डेढ़ साल की एक बच्ची की सोमवार को मौत हो गई।
जबलपुर शहर के कठौंदा इलाके की इस बच्ची को कुत्तों ने शनिवार को उस वक्त काटा था, जब वह अपने घर के बाहर खेल रही थी।
माधौताल पुलिस थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि दीपाली को कुछ आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से काट लिया था, जिसके बाद उसे यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने इलाज के दौरान सोमवार को दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि कुत्तों ने दीपाली पर शनिवार को उस वक्त हमला किया, जब वह शहर के कठौंदा इलाके स्थित अपने घर के बाहर खेल रही थी।
पांडे ने बताया कि कुत्तों ने उसके पेट एवं अन्य भागों को बुरी तरह से काट लिया था।
उन्होंने बताया कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां उसके बचाव में पहुंची और कुत्तों को भगाया, लेकिन तब वह बुरी तरह जख्मी हो चुकी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।