टीचर ने छात्राओं से कहा- तुम स्कूल ड्रेस में नहीं आओगी तो लड़के बिगड़ जाएंगे, फिर हुआ बवाल, जानिये क्या है पूरा मामला

By उस्मान | Published: September 6, 2021 08:43 AM2021-09-06T08:43:21+5:302021-09-06T08:48:05+5:30

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पर मामला दर्ज किया गया

Madhya Pradesh news: School principal booked for objectionable remark about girls’ dresses | टीचर ने छात्राओं से कहा- तुम स्कूल ड्रेस में नहीं आओगी तो लड़के बिगड़ जाएंगे, फिर हुआ बवाल, जानिये क्या है पूरा मामला

फोटो- प्रतीकात्मक, सोशल मीडिया

Highlightsसरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पर मामला दर्ज किया गया र्दी पहनकर स्कूल नहीं आने वाली छात्राओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामलाअदालत में तीन लड़कियों का बयान दर्ज करवाएंगे

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पर वर्दी पहनकर स्कूल नहीं आने वाली छात्राओं के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि तीन लड़कियों द्वारा माचलपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, प्राचार्य राधेश्याम मालवीय (50) ने छात्राओं को सामान्य कपड़ों में देखा तो उनसे अगली बार स्कूल की वर्दी पहनकर विद्यालय आने के लिए कहा। 

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, इस पर लड़कियों ने जवाब दिया कि उनकी वर्दी अभी सिली नहीं है और वे स्कूल की वर्दी में विद्यालय आएंगी तो मालवीय नाराज हो गए और कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी कर दी। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में प्राचार्य को कथित रूप से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि तुम लोगों (वर्दी में न आईं छात्राओं) को देखकर लड़के बिगड़ जाते हैं। 

माचलपुर थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र अजनारे ने बताया, ‘‘छात्राओं की शिकायत पर शासकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, माचलपुर के प्राचार्य राधेश्याम मालवीय के विरुद्ध शनिवार शाम को भादंवि की विभिन्न धाराओं एवं पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।’’ 

उन्होंने कहा, “हम सोमवार को एक अदालत में तीन लड़कियों का बयान दर्ज करवाएंगे। हम प्राचार्य को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर गए थे लेकिन वह नहीं मिला।” 

इस बारे में संपर्क करने पर राजगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी बी एस बिसारिया ने कहा, ‘‘हमें उच्च माध्यमिक स्कूल, माचलपुर के मामले की दूरभाष पर सूचना मिली है। अभी लिखित में कोई कागज हमारे पास नहीं आए हैं। कागज आ जाने पर विभागीय कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भोपाल भेजेंगे।’’ 

Web Title: Madhya Pradesh news: School principal booked for objectionable remark about girls’ dresses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे