राजधानी पुलिस ने मिर्ची बाबा को धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर बाबा की ओर से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी के खिलाफ दर्ज की है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची का हवन कर जलसमाधी लेने की बात कहने वाले स्वामी वैराग्यनंद मिर्ची बाबा एक बार फिर चर्चाओं में आए हैं.
बीते सप्ताह ही बाबा राजधानी पहुंचकर जल समाधी लेने के लिए भोपाल कलेक्टर को पत्र लिख चुके थे, इसके बाद जैसे-तैसे प्रशासन ने यह मामला शांत कराया था. अब बाबा ने राजधानी के अयोध्यानगर थाने में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
उन्होंने नरेन्द्र गिरी के खिलाफ डरा धमकाकर खुदकुशी करने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. बाबा वैराग्यानंद की शिकायत पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने शिकायत में यह कहा है कि नरेन्द्र गिरी उन्हें अलग-अलग नंबरों मोबाइल नंबरों से उन्हें धमका रहे थे. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है.