मध्य प्रदेश: मंत्री सारंग ने साइकिल पर निकलकर लोगों को दिया कोरोना से जागरूकता का संदेश

By भाषा | Updated: May 28, 2021 22:42 IST2021-05-28T22:42:10+5:302021-05-28T22:42:10+5:30

Madhya Pradesh: Minister Sarang went out on a bicycle and gave a message of awareness from Corona to the people | मध्य प्रदेश: मंत्री सारंग ने साइकिल पर निकलकर लोगों को दिया कोरोना से जागरूकता का संदेश

मध्य प्रदेश: मंत्री सारंग ने साइकिल पर निकलकर लोगों को दिया कोरोना से जागरूकता का संदेश

भोपाल, 21 मई मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमण रोकने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल पर यहां नगर भ्रमण को निकले और घर में पृथक-वास कर रहे मरीजों का हाल जाना।

सांरग ने घर में पृथक-वास में कर रहे लोगों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की।

उन्होंने एक स्थान पर मेडिकल किट देरी से प्राप्त होने की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

सारंग ने मरीजों से कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये घर से बाहर न निकलें, घर में भी सामाजिक दूरी के साथ अलग रहें तथा मास्क की अनिवार्यता जरूरी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय टीम आपके सतत् संपर्क में है।

इस दौरान सारंग के साथ भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, भोपाल नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा सहित अन्य अधिकारियों ने साइकिल चलाकर जगह-जगह लोगों से कोरोना के प्रति सचेत रहने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Minister Sarang went out on a bicycle and gave a message of awareness from Corona to the people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे