मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार के एक और मंत्री गोपाल भार्गव पाये गए कोरोना संक्रमित, पहले 5 और भी हो चुके हैं पॉजिटिव

By पल्लवी कुमारी | Published: August 21, 2020 08:41 PM2020-08-21T20:41:39+5:302020-08-21T20:41:39+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के  50 हजार 640 मामले हैं। राज्य में कोविड-19 से 1 हजार 185 लोगों की मौत हो चुकी है। 38 हजार 527 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 10 हजार 628 राज्य में एक्टिव केस हैं।

Madhya Pradesh Minister Gopal Bhargav Tests Coronavirus Positive, Sixth in State | मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार के एक और मंत्री गोपाल भार्गव पाये गए कोरोना संक्रमित, पहले 5 और भी हो चुके हैं पॉजिटिव

शिवराज सिंह चौहान और गोपाल भार्गव (फाइल फोटो)

Highlightsगोपाल भार्गव शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के छठे मंत्री हैं, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी जुलाई में कोरोना संक्रमित पाए गए थे, हालांकि अब वह ठीक हो गए हैं।

भोपाल:मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के एक और मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं। गोपाल भार्गव ने खुद ही ट्वीट कर अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की सूचना दी है। गोपाल भार्गव ने एक वीडियो जारी कर ट्वीट किया, 'नमस्कार साथियों, मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं, विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आये सभी साथीगण भी अपनी जांच कराए एवं होम-क्वारंटाइन हो जाएं।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, मैंने अपना तथा अपने परिवार और नजदीकी स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है, जिसमें मेरी शुरुआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं| आप सभी से विनम्र निवेदन है कि विगत एक सप्ताह में मेरे सपर्क में आए हुए सभी साथीगण होम क्वारंटाइन हो जाए तथा अपनी जांच कराएं। जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी की सेवा हेतु आपके बीच पुन: उपस्थित होउंगा।

बता दें कि गोपाल भार्गव शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के छठे मंत्री हैं, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद जुलाई के अंतिम सप्ताह में संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था और उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। 

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामचलावन पटेल भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। 

Web Title: Madhya Pradesh Minister Gopal Bhargav Tests Coronavirus Positive, Sixth in State

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे