Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में हो रही झमाझम बरसात, फिर भी अब तक गिरा है तेरह फीसदी कम पानी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 11, 2020 06:28 PM2020-08-11T18:28:50+5:302020-08-11T18:38:05+5:30

मौसम विभाग के द्वारा राज्य को बरसात की दृष्टि से पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में बंटा जाता है. राज्य के पूर्वी क्षेत्र में 21 और पश्चिमी क्षेत्र में 31 जिले आते हैं.मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी क्षेत्र के 9 और पश्चिमी क्षेत्र के 8 जिलों में सामान्य से कम बरसात दर्ज की गई है.

Madhya Pradesh: It is raining in Madhya Pradesh, yet thirteen percent less water has fallen so far | Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में हो रही झमाझम बरसात, फिर भी अब तक गिरा है तेरह फीसदी कम पानी

भोपाल समेत आस पास के इलाकों में आज सुबह से अच्छा पानी गिर रहा है.

Highlightsअब तक मध्यप्रदेश में औसत से 13 फीसदी बरसात कम हुई हैराज्य के 17 जिलों में सामान्य से कम बरसात दर्ज की गई है.

भोपाल: बरसात का लगभग आधे से ज्यादा सीजन बीत जाने के बाद अब तक मध्यप्रदेश में औसत से 13 फीसदी बरसात कम हुई है. राज्य के 17 जिलों में सामान्य से कम बरसात दर्ज की गई है. वैसे राजधानी भोपाल समेत सभी प्रदेश के एक बडे हिस्से में झमाझम बरसात हो रही है. भोपाल समेत आस पास के इलाकों में आज सुबह से अच्छा पानी गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में अच्छी बरसात की संभावना है.

मौसम विभाग के द्वारा राज्य को बरसात की दृष्टि से पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में बंटा जाता है. राज्य के पूर्वी क्षेत्र में 21 और पश्चिमी क्षेत्र में 31 जिले आते हैं.मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी क्षेत्र के 9 और पश्चिमी क्षेत्र के 8 जिलों में सामान्य से कम बरसात दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के द्वारा जारी विवरण के अनुसार राज्य में 1 जून से 11 अगस्त तक हुई बरसात के अनुसार राज्य के पूर्वी भाग के 21 जिलो में  अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरोंली, टीकमगढ़Þ, उमरिया में सामान्य से 14 फीसदी कम बरसात हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी क्षेत्र में आने वाले जिलों की 1 जून से 11 अगस्त तक सामान्य बरसात 622 मिलीमीटर मानी जाती है, जबकि अब तक इस क्षेत्र में 534.5 मिलीमीटर बरसात हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के 31 जिलो में 1 जून से 11 अगस्त तक सामान्य से 12 फीसदी कम बरसात हुई है. 1 जून से 11 अगस्त तक इस क्षेत्र के जिलों आगर-मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, बड़वानी, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, दतिया, देवास, धार, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मुरैना, नीमच, रायसेन, राजगढ़Þ, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, शिवपुर, शिवपुरी, उज्जैन और विदिशा में  सामन्य बरसात का औसत 510.8 मिलीमीटर है. जबकि अभी तक यहां 450 मिलीमीटर बरसात हुई है, जो सामन्य से 12 फीसदी कम है. इस तरह पूरे राज्य में सामान्य से 16 फीसदी कम बरसात हुई है. इस तरह पूरे राज्य में सामान्य से 13 फीसदी बरसात कम हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक 165 मिलीमीटर बरसात गुना जिले के कुंभराजगढ़ में दर्ज की गई. इसके साथ ही भोपाल में 8.4, मंडला में 21, रायसेन में 10, सतना में 12.7, उमरिया में 12.5, सिवनी में 9.4, रतलाम में 1, गुना में 3.6, खजुराहो में 5.6, पचमढ़ी में 5, सागर में 2.8, दमोह में 2 और ग्वालियर में 2.5 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई.

Web Title: Madhya Pradesh: It is raining in Madhya Pradesh, yet thirteen percent less water has fallen so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे