COVID19: बड़वाह की 100 वर्षीय रुक्मणी खुश्याल ने कोरोना को हराया, इंदौर में 90 वर्ष की बुजुर्ग सहित 60 साल से अधिक उम्र के 20 ने जीता जंग

By मुकेश मिश्रा | Published: August 6, 2020 10:09 PM2020-08-06T22:09:26+5:302020-08-06T22:09:26+5:30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि  आशा और उल्लास से मन भर गया है! खरगोन के बड़वाह की 100 वर्षीय माता रुक्मणी खुश्याल चौहान जी ने COVID19 को परास्त कर दिया। यह उनकी प्रबल इच्छा शक्ति और समुचित देखरेख व व्यवस्थित दिनचर्या के कारण संभव हुआ है। आग्रह है कि इसमें निहित संदेश को आप भी समझें। जागरूक रहें, स्वस्थ रहें!

Madhya Pradesh indore Badwah COVID19 100-year-old Rukmani Khushyal defeated Corona | COVID19: बड़वाह की 100 वर्षीय रुक्मणी खुश्याल ने कोरोना को हराया, इंदौर में 90 वर्ष की बुजुर्ग सहित 60 साल से अधिक उम्र के 20 ने जीता जंग

खरगोन के बड़वाह की 100 वर्षीय माता रुक्मणी खुश्याल चौहान जी ने COVID19 को परास्त कर दिया।

Highlightsअस्पताल से घर भेजने का सिलसिला प्रतिदिन जारी है। इस सिलसिले में इंदौर में आज अरविंदों अस्पताल से 49 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।इनमें 90 वर्ष की बुजुर्ग सहित 60 साल से अधिक उम्र के 20 बुजुर्ग शामिल हैं। चिकित्सकीय सुविधाओं और अन्य इंतजामों के फलस्वरूप अपने आत्मविश्वास को मजबूत कर कोरोना जैसी माहमारी को परास्त किया है।

इंदौरः इंदौर में कोरोना बीमारी के इलाज के लिए उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं और अन्य इंतजामों के फलस्वरुप अच्छे परिणाम मिल रहे है। इंदौर में हर आयु वर्ग के मरीज कोरोना को परास्त कर रहे है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि  आशा और उल्लास से मन भर गया है! खरगोन के बड़वाह की 100 वर्षीय माता रुक्मणी खुश्याल चौहान जी ने COVID19 को परास्त कर दिया। यह उनकी प्रबल इच्छा शक्ति और समुचित देखरेख व व्यवस्थित दिनचर्या के कारण संभव हुआ है। आग्रह है कि इसमें निहित संदेश को आप भी समझें। जागरूक रहें, स्वस्थ रहें!

मरीजों को स्वस्थ कर उन्हें अस्पताल से घर भेजने का सिलसिला प्रतिदिन जारी है। इस सिलसिले में इंदौर में आज अरविंदों अस्पताल से 49 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें 90 वर्ष की बुजुर्ग सहित 60 साल से अधिक उम्र के 20 बुजुर्ग शामिल हैं। इन्होंने बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं और अन्य इंतजामों के फलस्वरूप अपने आत्मविश्वास को मजबूत कर कोरोना जैसी माहमारी को परास्त किया है।

कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी को कुछ दिनों के इलाज के पश्चात परास्त करने वाले आज डिस्चार्ज हुये मरीजों ने अस्पताल से विजयी भाव से विदाई ली। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।

इलाज और उन्हें दी जा रही सुविधाओं से मरीजों में संतुष्टि है। स्वस्थ होने के बाद प्रसन्न होकर घरों की ओर लौट रहे है। अस्पताल से सभी मरीज खुशी जाहिर करते हुये अपने घरों की ओर रवाना हुये। उन्होंने इलाज में मदद करने वाले डाक्टरों, नर्सों, अन्य स्टॉफ आदि को धन्यवाद दिया। शासन-प्रशासन का भी आभार माना। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा 5 अगस्त 2020 को जारी बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 5 हजार 729 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अभी 1 हजार 960 हैं। बुलेटिन के अनुसार अब तक 1 लाख 47 हजार 573 नागरिकों के सैम्पल लिये गये। इसमें से 8 हजार 14 पॉजिटिव पाये गये। इनमें से 325 की मृत्यु हुई।

Web Title: Madhya Pradesh indore Badwah COVID19 100-year-old Rukmani Khushyal defeated Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे