आईएएस दंपति कोरोना पॉजिटिव, राजभवन की सुरक्षा में लगे 8 एसएएफ जवान भी संक्रमित

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 24, 2020 05:46 PM2020-06-24T17:46:48+5:302020-06-24T17:46:48+5:30

नगरीय निकाय एवं आवास विभाग के सचिव अजय गंगवार और उनकी पत्नी की कोरोना पाजिटिव आने पर उन्हें राजधानी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए अन्य लोगों को भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Madhya Pradesh IAS couple Corona positive 8 SAF personnel engaged security Raj Bhavan also infected | आईएएस दंपति कोरोना पॉजिटिव, राजभवन की सुरक्षा में लगे 8 एसएएफ जवान भी संक्रमित

प्रदेश में कोरोना को जड से खत्म करने के लिए एक जुलाई से 15 जुलाई तक डोर टू डोर सर्वे कराया जाएगा. (file photo)

Highlightsशाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र  के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की आज तीसरी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है. पहली रिपोर्ट 12 जून को पाजिटिव आई थी. इसके बाद 19 जून को राज्यसभा चुनाव में मतदान से पहले जांच कराई थी, तब भी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी. राजभवन की सुरक्षा में लगे  8 और जवान कोरोना पाजिटिव आए हैं.  इसके पहले 4 और जवान कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं.

भोपालः राजधानी भोपाल में संक्रमण नहीं थम रहा है. आज आई रिपोर्ट में हाल ही में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं.

वहीं राजभवन की सुरक्षा में लगे 8 एसएएफ जवान भी संक्रमित पाए गए  हैं. बुधवार सुबह रपोर्ट में भोपाल में 32 नए कोरोना मरीज मिले हैं.  इसके साथ ही 67 मरीज ठीक होकर अस्पातलों से अपने घरों के लिए रवाना हो गए.

नगरीय निकाय एवं आवास विभाग के सचिव अजय गंगवार और उनकी पत्नी की कोरोना पाजिटिव आने पर उन्हें राजधानी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही कोरोना पाजिटिव पाए गए अन्य लोगों को भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

विधायक की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव

शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र  के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की आज तीसरी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है. पहली रिपोर्ट 12 जून को पाजिटिव आई थी. इसके बाद 19 जून को राज्यसभा चुनाव में मतदान से पहले जांच कराई थी, तब भी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी.

मंगलवार को विधायक ने फिर सैंपल दिया जिसकी रिपोर्ट आज पाजिटिव आई. राजभवन की सुरक्षा में लगे  8 और जवान कोरोना पाजिटिव आए हैं.  इसके पहले 4 और जवान कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के कलेक्टरों और कमिश्नरों से वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना को जड से खत्म करने के लिए एक जुलाई से 15 जुलाई तक डोर टू डोर सर्वे कराया जाएगा. इस अभियान का नाम कोरोना भगाओ अभियान होगा.

मुख्यमंत्री ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा कि प्रदेश की स्थिति  देश के अन्य राज्यो की तुलना में  बेहतर  है. आपने ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का ग्रोथ रेट भी लो है. प्रदेश  में 19 प्रतिशत एक्टिव केस बचे है ,जबकि अभी देश में 40 प्रतिशत है एक्टिव केस हैं. मप्र में देश के अन्य राज्यो की तुलना में  बेहतर नियंत्रित किया गया है. आपने कहा कि  प्रदेश में 33 ऐसे जिले जहां 10 से कम एक्टिव केस हैं.

 

Web Title: Madhya Pradesh IAS couple Corona positive 8 SAF personnel engaged security Raj Bhavan also infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे