मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने यूपी सरकार द्वारा मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किये जाने का स्वागत करते हुए कहा, "एमपी सरकार भी जल्द ही मदरसों के लिए अनिवार्य कर सकती है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 13, 2022 06:22 PM2022-05-13T18:22:37+5:302022-05-13T18:27:08+5:30

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मदरसे में पढ़ने वालों बच्चों में अन्य स्कूलों के बच्चों की तरह राष्ट्र प्रेम की भावना को विकसित करने के लिए सरकार राष्ट्रगान को अनिवार्य कर सकती है।

Madhya Pradesh Home Minister welcomes UP government to make national anthem mandatory in madrassas, says MP government may soon make it mandatory for madrassas | मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने यूपी सरकार द्वारा मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किये जाने का स्वागत करते हुए कहा, "एमपी सरकार भी जल्द ही मदरसों के लिए अनिवार्य कर सकती है"

फाइल फोटो

Highlightsयोगी सरकार की तर्ज पर शिवराज सरकार भी मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य कर सकती हैगृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार मदरसों के लिए राष्ट्रगान को लागू कर सकती हैगृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रगान हमारे राष्ट्रवाद की सबसे पहली पहचान है

भोपाल : मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार यूपी के योगी सरकार की तर्ज पर जल्द ही सूबे के मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य कर सकती है।

इस मामले में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि मदरसे में पढ़ने वालों बच्चों में अन्य स्कूलों के बच्चों की तरह राष्ट्र प्रेम की भावना को विकसित करने के लिए सरकार इस तरह का कदम उठा सकती है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रगान हमारे राष्ट्रवाद की सबसे पहली पहचान है और इसे स्कूल और मदरसों में क्या सभी जगहों पर गाया जाना चाहिए।

इसके साथ ही गृहमंत्री मिश्रा ने कहा, "यह तो बच्चों के विकास के लिए बहुत अच्छी और सकारात्मक बात होगी। राष्ट्रगान गाने से बच्चों में देशभक्ति का संचार होता है और इसे स्कूल क्या मदरसों में भी गाया जाना चाहिए।

इस विषय में एक पत्रकार ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा कि क्या यूपी की तरह मध्य प्रदेश में भी सरकार इसे लागू करने पर विचार कर रही है। इसके जवाब में मिश्रा ने कहा, "यह उत्तम विचार का विषय है और निश्चित ही इस पर विचार किया जा सकता है।"

समाचार वेबसाइट 'जी न्यूज' के मुताबिक वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि राष्ट्रगान का पाठ केवल यूपी और एमपी ही नहीं इसे तो देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अनिवार्य लागू किया जाना चाहिए।

प्रदेश भाजपा प्रमुख विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, "हम को अपने देश के राष्ट्रगान के गाने की मांग कर रहे हैं, ये तो अच्छी बात है। हम किसी को पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाने के लिए थोड़े न कह रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की तरह अगर मध्य प्रदेश में ऐसा फैसला लिया जाता है तो हम सभी के लिए बड़े ही गर्व की बात होगी।"

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश के सभी मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए राष्ट्रगान "जन गण मन" के गाने को अनिवार्य कर दिया गया है।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार ने 9 मई को जिले के सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस आदेश के अनुपालन के लिए चिट्ठी लिखी गई है।

Web Title: Madhya Pradesh Home Minister welcomes UP government to make national anthem mandatory in madrassas, says MP government may soon make it mandatory for madrassas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे