मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बोले-माफिया के खिलाफ शिवराज सरकार सख्त, जल्द लाने जा रही है गैंगस्टर एक्ट 

By मुकेश मिश्रा | Published: August 6, 2021 09:41 PM2021-08-06T21:41:13+5:302021-08-06T21:46:00+5:30

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में कहा कि प्रदेश में माफिया के खिलाफ शिवराज सरकार सख्त है। शीघ्र ही सरकार इसके लिए गैंगस्टर एक्ट लाने वाली है।

Madhya Pradesh Home Minister said – Shivraj government is preparing to bring Gangster Act against mafia | मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बोले-माफिया के खिलाफ शिवराज सरकार सख्त, जल्द लाने जा रही है गैंगस्टर एक्ट 

शिवराज सिंह चौहान। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में माफिया के खिलाफ शिवराज सरकार सख्त है। उन्होंने बताया कि सरकार शीघ्र ही गैंगस्टर एक्ट लाने वाली है, जिसमें सख्त सजा के प्रावधान रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारें में उन्होंने कहा कि वे सोशल मीडिया की राजनीति करते हैं।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में कहा कि प्रदेश में माफिया के खिलाफ शिवराज सरकार सख्त है। शीघ्र ही सरकार इसके लिए गैंगस्टर एक्ट लाने वाली है। जिसमें सख्त सजा के प्रावधान रहेंगे। गृह मंत्री मिश्रा जिले के प्रभारी मंत्री भी है। वे शुक्रवार को यहाँ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस एक्ट में गैंगस्टर के सहयोगियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं विशेष न्यायालय भी गठित किया जाएगा। जल्द ही कैबिनेट में गैंगस्टार एक्ट रखा जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि पुराने कानूनों में सजा के प्रावधान कम थे, इसलिए नए कानून लाने की जरूरत पड़ी है। 

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारें में उन्होंने कहा कि वे कोई भी टिप्पणी कर सकते हैं। वह कोरोना के समय नहीं दिखे। बाढ़ में भी नहीं दिखे। वे केवल बोल और केवल ट्वीट कर सकते है। कमलनाथ सोशल मीडिया की राजनीति करते हैं।

राजीव गाँधी के नाम पर रखे गए सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखे जाने के मोदी सरकार के निर्णय को मिश्रा ने जमकर सराहा। उन्होंने इसे मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए सवाल उठाया कि यह पुरस्कार राजीव गांधी के नाम से क्यों था? यह मुझे आज तक समझ में नहीं आया। राजीव गांधी ने कभी हॉकी नहीं पकड़ी। खेल से उनका कोई वास्ता नहीं था, लेकिन उनके नाम पर पुरस्कार रख दिया गया। अब मोदी सरकार ने इसे सुधारा है।

Web Title: Madhya Pradesh Home Minister said – Shivraj government is preparing to bring Gangster Act against mafia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे