मध्य प्रदेश के गुना में शर्मनाक घटना, महिला के कंधे पर जेठ को बैठाकर तीन किमी पैदल चलाया, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: February 16, 2021 12:11 IST2021-02-16T12:10:45+5:302021-02-16T12:11:20+5:30

मध्य प्रदेश में महिला के कंधे पर जेठ को बैठाकर एक गांव से दूसरे गांव करीब तीन किमी पैदल चलाकर ले जाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में अभी चार आरोपियों को पकड़ा है।

Madhya Pradesh Guna woman forced to walk 3km With in law on shoulders | मध्य प्रदेश के गुना में शर्मनाक घटना, महिला के कंधे पर जेठ को बैठाकर तीन किमी पैदल चलाया, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के गुना में महिला के साथ बदसलूकी, वीडियो वायरल (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsमध्य प्रदेश के गुना में भील समाज की महिला के साथ बदसलूकी का मामलामहिला के पहले ससुराल के लोगों ने की मारपीट, पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ापति से आपसी सहमति से अलग होने के बाद महिला दूसरे युवक के साथ रह रही थी

मध्य प्रदेश के गुना में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला को सजा के तौर पर उसके पति के परिवार के एक शख्स को कंधे पर बैठाने पर न केवल मजबूर किया गया बल्कि तीन किलोमीटर दूर तक ले जाया गया। 

इस दौरान रास्ते भर महिला के साथ मारपीट भी की जाती रही। ये घटना गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम सागई और बांसखेडी की है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं, पुलिस ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और चार आरोपियों को भी पकड़ा गया है।


महिला की शिकायत के अनुसार वह अपने पति से आपसी सहमति के आधार पर अलग हो गई थी और एक अन्य शख्स के साथ रिश्ते में थी। हालांकि, पिछले हफ्ते उसके पूर्व पति के परिवार वाले और कुछ अन्य लोग आ धमके और उसके साथ मारपीट की।

पीड़ित महिला के अनुसार वो ग्राम दगड़फला ग्राम पंचायत राय बमोरी विधानसभा की रहने वाली है। उसकी पहली ससुराल गांव बासखेंडी में है। महिला बताती है कि पति के द्वारा छोड़ने की बात और दूसरे के साथ रहने की बात से सहमत होकर वो उसे छोड़ एक अन्य युवक के साथ ग्राम सागई में रहने लगी थी।

महिला ने बताया कि अचानक 9 फरवरी को उसके पहले ससुराल से ससुर, जेठ ससुर के अन्य लड़के और करीब 8 लोग मोटरसाइकिल और पैदल सागई गांव पहुंच गए। इसके बाद वे महिला को मारते-पीटते जबरन बांसखेड़ी ले गए। 

सागई गांव से बांसखेड़ी का रास्ता 3 किलोमीटर का है। इस दौरान महिला का जेठ उसके कंधों पर बैठा और पैदल सागई से बांसखेडी तक ले जाया गया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद अब वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटनाक्रम तब हुआ जब महिला का दूसरा पति मजदूरी के लिए  घर से बाहर गया हुआ था।

Web Title: Madhya Pradesh Guna woman forced to walk 3km With in law on shoulders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे