मध्य प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सिंधू को ओलंपिक पदक जीतने पर बधाई दी

By भाषा | Updated: August 1, 2021 23:17 IST2021-08-01T23:17:25+5:302021-08-01T23:17:25+5:30

Madhya Pradesh Governor and Chief Minister congratulate Sindhu on winning Olympic medal | मध्य प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सिंधू को ओलंपिक पदक जीतने पर बधाई दी

मध्य प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सिंधू को ओलंपिक पदक जीतने पर बधाई दी

भोपाल, एक अगस्त मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भारत की प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू द्वारा तोक्यो ओलंपिक में महिला एकल बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।

चौहान एवं पटेल ने तोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम द्वारा आज ब्रिटेन को दी गई शिकस्त पर हार्दिक बधाई भी दी है।

इनके अलावा, प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं अन्य मंत्रियों ने भी सिंधू एवं भारतीय पुरुष हॉकी टीम को इस जीत के लिए बधाई दी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिंधू ने भारत को पदक ही नहीं सम्मान भी दिलवाया है। उन्होंने कहा कि अनेक जूनियर खिलाड़ी इस विजय से प्रेरित होंगे।

चौहान ने ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम द्वारा आज ब्रिटेन को दी गई शिकस्त पर बधाई देते हुए कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के हॉकी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऐसी विजय भारत को 41 वर्ष बाद मिली है, जब भारत सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh Governor and Chief Minister congratulate Sindhu on winning Olympic medal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे