Madhya Pradesh political crisis Updates: शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट, मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को एक क्षण भी सरकार चलाने का अधिकार नहीं

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 16, 2020 15:43 IST2020-03-16T10:51:33+5:302020-03-16T15:43:36+5:30

Madhya Pradesh government floor political crisis Updates: MP News in Hindi, Madhya Pradesh Samachar | Madhya Pradesh political crisis Updates: शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट, मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को एक क्षण भी सरकार चलाने का अधिकार नहीं

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमलनाथ सरकार रणछोड़ दास बन गई। (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में आज (16 मार्च) फ्लोर टेस्ट होने को लेकर संशय बरकरार है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार देर रात राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। राजभवन से देर रात करीब 12 बज कर 20 मिनट पर बाहर आते हुए कमलनाथ ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें चर्चा के लिए बुलाया था। अभी तक विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। 

16 Mar, 20 : 03:43 PM

16 Mar, 20 : 01:55 PM

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बहुमत होता तो सरकार को दिक्कत क्या थी लेकिन मुख्यमंत्री बच रहे हैं। क्योंकि वो जानते हैं कि ये सरकार अल्पमत की सरकार है और इसलिए राज्यपाल महोदय के निर्देश का पालन नहीं किया गया। सरकार रणछोड़ दास बन गई। सत्र स्थगित करके ही भाग गई।

16 Mar, 20 : 12:38 PM

मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं होने से बीजेपी नाराज हो गई है, जिसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। बीजेपी ने याचिका दायर कर मांग की है कि जल्द से जल्द बहुमत परीक्षण करवाया जाएगा। पार्टी की दावा है कि कमलनाथ की सरकार अल्पमत में है।

16 Mar, 20 : 11:43 AM

मध्य प्रदेश में फिलहार फ्लोर टेस्ट टल गया है। विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 

16 Mar, 20 : 11:28 AM

16 Mar, 20 : 11:22 AM

मध्यप्रदेश विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन: प्रदेश कि जो स्थिति है उसमें जिसका अपना जो दायित्व है उसका शांतिपूर्ण, निष्ठापूर्वक और संविधान के द्वारा निर्देशित परंपराओं, नियमों के अनुसार पालन करें। ताकि मध्यप्रदेश का गौरव और लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा हो सके।

16 Mar, 20 : 11:09 AM

विधानसभा में कांग्रेस के विधायक

16 Mar, 20 : 10:57 AM

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाकर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया है।

16 Mar, 20 : 10:55 AM

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक विधानसभा पहुंच चुके हैं। इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत तमाम विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाया है और अपनी सरकार को फ्लोर टेस्ट में पास होने का दावा कर रहे हैं। 

16 Mar, 20 : 10:52 AM

मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा है कि अब नरेंद्र मोदी मॉडल आया है पहले विधायकों का अपहरण करो फिर उन्हें प्रलोभन के साथ मैनेज करो। अपहरण के बाद पुलिस कस्टडी में एक जगह रखो। फिर दबाव में उनसे वीडियो वायरल करवाओ। फिर बहुमत के लिए फ्लोर टेस्ट की मांग करो। 

16 Mar, 20 : 10:52 AM

प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र बताया है कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को 'हाथों को ऊपर उठाने' की विधि से किया जाना चाहिए। साथ ही इस पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि बीजेपी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर बताया है कि विधानसभा में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम उपलब्ध नहीं है। 

16 Mar, 20 : 10:51 AM

कमलनाथ ने कहा है कि राज्यपाल ने मुझसे कहा कि विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित की जाए। इसलिए मैंने उनसे कहा कि मैं सोमवार सुबह इस बारे में स्पीकर से बात करूंगा। राज्यपाल के निर्देशानुसार सदन में शक्ति परीक्षण सोमवार को कराये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में स्पीकर कोई फैसला लेंगे। 

16 Mar, 20 : 10:51 AM

कमलनाथ ने बताया कि वह पहले ही राज्यपाल को लिखित में दे चुके हैं कि उनकी सरकार सदन में शक्ति परीक्षण के लिए तैयार है। लेकिन ‘बंधक’ बनाये गये विधायकों को पहले छोड़ा जाना चाहिए। 

16 Mar, 20 : 10:51 AM

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उसके 22 विधायकों को भाजपा ने बंधक बना कर रखा है। इन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। स्पीकर एन पी प्रजापति ने इनमें से छह विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। 

Web Title: Madhya Pradesh government floor political crisis Updates: MP News in Hindi, Madhya Pradesh Samachar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे