मध्य प्रदेश सरकार ने 350 ‘स्मार्ट स्कूलों’ को स्थापित करने की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: June 22, 2021 20:35 IST2021-06-22T20:35:37+5:302021-06-22T20:35:37+5:30

Madhya Pradesh government approves setting up of 350 'smart schools' | मध्य प्रदेश सरकार ने 350 ‘स्मार्ट स्कूलों’ को स्थापित करने की मंजूरी दी

मध्य प्रदेश सरकार ने 350 ‘स्मार्ट स्कूलों’ को स्थापित करने की मंजूरी दी

भोपाल, 22 जून मध्य प्रदेश सरकार ने ‘स्मार्ट क्लास’ सहित सभी सुविधाओं से युक्त 350 स्कूलों की स्थापना के लिए 6,952 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

प्रदेश के गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि कैबिनेट ने मंगलवार को स्मार्ट कक्षाओं सहित विभिन्न सुविधाओं वाले 350 स्कूलों की स्थापना के लिए 6,952 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

उन्होंने बताया कि स्कूल के 15 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश में पहले चरण में ऐसे 350 स्कूल खोले जाएंगे जबकि चरणबद्ध तरीके से इस प्रकार के कुल 9,200 स्कूल खोलने की योजना है।

प्रदेश सरकार की एक विज्ञप्ति में इस विषय में बताया गया कि पहले चरण में प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों और 261 ब्लॉक स्तर पर एक-एक स्कूल खोला जाएगा। इसके अलावा बड़े शहरों और अन्य क्षेत्रों में 37 स्कूल खोले जाएगें। इन स्कूलों में प्राथमिक से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh government approves setting up of 350 'smart schools'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे