10वीं के बोर्ड एग्जाम में बेटा हुआ फेल तो बाप ने दी पार्टी, बताई ये वजह

By स्वाति सिंह | Published: May 17, 2018 02:48 PM2018-05-17T14:48:49+5:302018-05-17T14:48:49+5:30

पिछले हफ्ते एमपी बोर्ड के माध्यमिक परीक्षाओं के रिजल्ट आए थे। उसके बाद ही कुछ घंटों के भीतर लगभग 7 छात्रों की आत्महत्या की खबर सामने आई थी।

Madhya Pradesh: Father organise party after his son fail in class 10 exam | 10वीं के बोर्ड एग्जाम में बेटा हुआ फेल तो बाप ने दी पार्टी, बताई ये वजह

10वीं के बोर्ड एग्जाम में बेटा हुआ फेल तो बाप ने दी पार्टी, बताई ये वजह

भोपाल, 17 मई: जहां परीक्षा में फेल होने के बाद छात्र-छात्रों के माता पिता उन्हें डांटते-मारते हैं वहीं सोमवार को एक अलग मामला सामने आया है।  मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक व्यक्ति ने अपने बेटे के परीक्षा में फेल होने के बाद उससे प्रेरित करने के लिए 'पार्टी' दी। बता दें कि पिछले हफ्ते एमपी बोर्ड के माध्यमिक परीक्षाओं के रिजल्ट आए थे। उसके बाद ही कुछ घंटों के भीतर लगभग 7 छात्रों की आत्महत्या की खबर सामने आई थी।  

वहीं सिविल ठेकेदार सुरेंद्र कुमार व्यास ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित किया, और जब सभी उस स्थल पर पहुंचे तो देखा कि वहां पार्टी का आयोजन हुआ है।  जिसके बाद उन्होंने बताया कि यह पार्टी व्यास ने अपने बेटे अंशु के फेल होने की खुशी में दी है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक व्यास ने कहा, "इस तरह से मैं अपने बेटे को प्रेरित करना चाहता हूं। परीक्षा में फेल होने के बाद बच्चे डिप्रेशन में चले जाते हैं और कुछ आत्महत्या कर लेते हैं। उन बच्चों को मैं यह बताना चाहता हूं कि बोर्ड अंतिम परीक्षा नहीं हैं।"

उन्होंने आगे कहा 'मेरा बेटा अगले साल फिर से परीक्षा देगा और कड़ी मेहनत के साथ बेहतर अंक लाएगा'।  इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र आशु ने टीओआई को बताया "मैं अपने पिता से बहुत प्यार करता हूं और अगली परीक्षा के लिए मैं कड़ी मेहनत करने का वादा किया है और फिर में अच्छे अंक लेकर आऊंगा।  

Web Title: Madhya Pradesh: Father organise party after his son fail in class 10 exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे