मध्य प्रदेश: किसानों ने वोट नहीं दिए तो बदला ले रही सरकार, कांग्रेस ने किया शिवराज सरकार पर हमला

By राजेंद्र पाराशर | Published: May 19, 2020 05:17 PM2020-05-19T17:17:51+5:302020-05-19T17:17:51+5:30

कांग्रेस सरकार ने कृषि मंत्री कमल पटेल की पत्नी आरती पटेल का कर्ज माफ किया था. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने पिछली सरकार के फैसलों की जांच कराने का निर्णय लिया है, यह उसका अधिकार है, लेकिन राजनीतिक द्वेषभाव के चलते यह जांच नहीं कराई जानी चाहिए.

Madhya Pradesh: farmers didn't vote, government was taking revenge, Congress attacked Shivraj government | मध्य प्रदेश: किसानों ने वोट नहीं दिए तो बदला ले रही सरकार, कांग्रेस ने किया शिवराज सरकार पर हमला

भाजपा सरकार ने प्रदेश में क्वारंटीन सेंटरों के नाम पर कई भ्रष्टाचार किए हैं.

Highlightsकांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है.प्रदेश के किसानों ने भाजपा को वोट नहीं दिया तो अब शिवराज सरकार किसानों से बदला ले रही है

भोपाल: शिवराज सरकार द्वारा कमलनाथ सरकार के कार्यकाल लिए फैसलों की जांच कराए जाने के निर्णय को लेकर आज कांग्रेस के मीडिया सेल के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों ने भाजपा को वोट नहीं दिया तो अब शिवराज सरकार किसानों से बदला ले रही है. किसानों के कर्ज माफी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

पटवारी ने आज वीडियो कांफे्रंसिंग के जरिए मीडिया से चर्चा करते हुए यह आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना को अवसर समझ लिया है और वह भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार कर रही है. भाजपा सरकार ने प्रदेश में क्वारंटीन सेंटरों के नाम पर कई भ्रष्टाचार किए हैं. कांग्रेस सरकार से तोड़कर भाजपा में शामिल किए गए मंत्रियों और विधायकों को पैसा दिया गया, अब सरकार वह पैसा वापस बराबर कर रही है. 

पटवारी ने कहा कि किसानों ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं दिया तो अब सरकार किसानों की कर्जमाफी को रोकने का काम कर रही है. सरकार किसानों से बदला ले रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कृषि मंत्री कमल पटेल की पत्नी आरती पटेल का कर्ज माफ किया था. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने पिछली सरकार के फैसलों की जांच कराने का निर्णय लिया है, यह उसका अधिकार है, लेकिन राजनीतिक द्वेषभाव के चलते यह जांच नहीं कराई जानी चाहिए. पटवारी ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार का मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है, वह केवल कांग्रेस के खिलाफ षडयंत्र करना चाहती है.

Web Title: Madhya Pradesh: farmers didn't vote, government was taking revenge, Congress attacked Shivraj government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे